RTO उमरिया की SECL नौरोजाबाद क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्यवाही जप्त किए गए 3 वाहन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उमरिया/ घुलघुली। देवलाल सिंह। जिले के नौरोजाबाद थानांतर्गत SECL की कोयला खदाने संचालित है। जोहिला एरिया के कंचन ओपनकास्ट माइंस में खुलेआम शासन के नियमों की अनदेखी की जा रही है।

जिला परिवहन अधिकारी उमरिया संतोष पॉल के द्वारा 8 मई को सरप्राइज विजिट कर वाहनों के दस्तावेज जमा करने के लिए सिद्धेश्वर इंफ़्रा, बघेल इंफ़्रा एवं साई इंफ़्रा कंपनी को निर्देश दिए गए थे।लेकिन जब उक्त कंपनियों के द्वारा 20 दिन गुजर जाने के बाद भी डॉक्यूमेंट पेश नही किए गए तब आज जिला परिवहन अधिकारी ने 3 वाहनों को जप्त किया कर लिया है।जिसमे 2 वाहनों के टैक्स नही जमा है जबकि एक वाहन बिना रजिस्ट्रेशन के ही चलाया जा रहा था।

तीनो जप्त वाहनों को सुरक्षार्थ नौरोजाबाद थाना परिसर में खड़ा करवाया गया है।

Leave a Comment

  • Marketing Hack4u