शहडोल। बारात लेकर आ रही बस अनियंत्रित पलटी होकर घाट से नीचे गिरी गई। बाराती बस 15 से अधिक बाराती ( यात्री ) घायल बताए जा रहे है। वही 3 की हालत ज्यादा गंभीर बनी हुई है।, मामले की जानकरी लगते ही मौके पर पहुची सिंहपुर व खैरहा पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के दौरान पुलिस मददगार दिखाई दी। पुलिस ने तत्काल घायलो को उपचार के लिए सिंहपुर अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार दो गम्भीर घायल यात्री अस्पताल में जिदंगी मौत की लड़ रहे लड़ाई है। उमारिया जिले के नारोज़ाबद से बारात लेकर गई थी डिंडौरी जिले के गोपालपुर, गोपालपुर से बारात लेकर वाष्प लौटते समय पथखई घाट से नीचे अनियंत्रित होकर पलट गई। सिंहपुर थानां क्षेत्र के पथखई घाट की घटना।
ट्रक में लगी आग ड्राइवर क्लीनर जिंदा जले
Raajdhani News
चित्रांश समाज का कलम दवात एवम दूज पूजन 3 नवम्बर को
Raajdhani News
ग्रामीणों के बीच खाकी ने मनाई हर घर दिवाली
Raajdhani News
ट्रक में लगी आग ड्राइवर क्लीनर जिंदा जले
Raajdhani News
चित्रांश समाज का कलम दवात एवम दूज पूजन 3 नवम्बर को
Raajdhani News
सागौन से निर्मित कई सामग्री परिवहन के दौरान जप्त
Raajdhani News