सिंधी समाज के द्वारा झूलेेेलाल प्रकाट्य दिवस मनाया गया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


अनूपपुर। जिला मुख्यालय स्थित सिंधी धर्म शाला में आज चेटी चंद पर्व बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें सामाज के सभी लोगों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
हर साल की तरह इस साल भी सिंधी धर्मशाला में सिंधी समाज के लोगों द्वारा आज के दिन जहा गुरूद्वारा में विशेष पूजापाठ किया गया। इस दिन को सिंधी सामाज वरूणावतर स्वामी झूलेेेलाल के प्रकाट्य दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। सिंधी समाज के लिए मनाए जाने वाला ये खास पर्व है। जो काफ़ी धूमधाम से मनाया जाता है।


अयोजित हुए इस पर्व में सामाज के लोगो के द्वारा पूजा , भजन, भंडारे के अलावा विशाल जुलूस का भी आयोजन किया गया। जुलूस नगर के सभी प्रमुख मार्गों से निकाला गया।
जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में उस दिन को दर्शाता है जब झूलेलाल धरती पर अवतरित हुए थे। यह चैत माह (मार्च-अप्रैल) के शुक्ल पक्ष के दूसरे दिन मनाया जाता है और इसे चेटी चंद के नाम से जाना जाता है।
इस कार्यक्रम का आयोजन सिंधी समाज के पदाधिकारियों के द्वारा आयोजन कराया जाता है। जिसमें सिंधी समाज के अध्यक्ष तेजुमल भोजवानी सचिंव अशोक द्ववरा के अलावा सामाज के
परसराम वाधवानी,भगवान दास केवलानी,साजन दास
रमेश लालवानी,गोविंद राम थावानी, अनिल ओटवानी, करतार सिंग, मनोज थावानी, भीसम दास के अलावा
नवयुवक मण्डल के मनोज केवलानी, नवीन केवलानी
संजय भोजवानी, आकाश भोजवानी, अमित भोजवानी
पंकज भोजवानी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment