प्रेमभूषण जी महाराज से कथा सुनने अनूपपुर जिले में शुरू हुई तैयारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अनुपपुर में प्रेमभूषण जी महाराज करेंगे राम कथा होगा विशाल आयोजन

जिले में 17 से 25 नवंबर तक श्रीरामकथा का आयोजन, 10 हजार भक्तों के बैठने के लिए बनेगा पांडाल

अनूपपुर। श्री राम कथा सेवा समिति के तत्वावधान में आगामी नवंबर में अनुपपुर के चंदास नदी बाई पास के पास बृहद रूप में राम कथा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें एक सप्ताह तक राम कथामृत की बर्षा होगी। आज तक अनुपपुर में इतने बड़े पैमाने पर कोई आयोजन नही किया गया है।  इसके आयोजन के लिए नगर की सभी धार्मिक और सामाजिक संस्थाएं सहयोग के निमित्त आमंत्रित की गयी हैं. इस आशय की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने श्री राम कथा सेवा समिति की ओर से यहां अजय मैरिज गार्डन में आयोजित बैठक में बताया कि संत प्रेम भूषण जी महाराज व्यासपीठ से श्री राम कथा का अमृत पान करायेंगे।

जिला मुख्यालय में 17 से 25 नवंबर तक प्रसिद्ध कथावाचक प्रेम भूषण महाराज श्रीराम कथा कहेंगे। इस रामकथा का आयोजन नगर के यूवाओ की ओर से किया जा रहा है। यह जानकारी सोमवार को आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने एक बैठक के दौरान सांझा की प्रदीप मिश्रा ने कहा कि परहित सरिस धर्म नहि भाई… तुलसी दास जी के इसी युक्ति से प्रेरित होकर आयोजन समिति यह धर्म कार्य कर रही है। यह समिति प्रभु श्रीराम के पग चिन्हों पर चलकर निरन्तर सेवा, समर्पण, सहयोग एवं त्याग के माध्यम से समाज की सेवा विभिन्न माध्यमों से कर रही है।
श्री, मिश्रा ने बताया कि राम कथा के समापन अवसर पर विशाल भंडारा आयोजित होगा।

Leave a Comment