नपा अध्यक्ष गीता गुप्ता के आह्वान पर सोडा फैक्ट्री एवं ओरिएंट पेपर मिल की हुई विशेष जांच

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमलाई । भोपाल प्रदूषण विभाग के विशेष दल द्वारा सोडा फैक्ट्री एवं ओरिएंट पेपर मिल द्वारा फैलाई जा रहे प्रदूषण की जांच कराई गई ज्ञात होगी पूर्व में नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा प्रदूषण विभाग भोपाल एवं मंत्रालय में इन दोनों ही कारखाने द्वारा कई वर्षों से फैलाया जा रहे प्रदूषण की विधिवत जांच का आग्रह किया गया था जिसके क्रियान्वन में भोपाल एवं शहडोल प्रदूषण विभाग के एक विशेष दल ने विधिवत जांच की जांच करता अधिकारियों ने पाया कि पेपर मिल द्वारा जल वायु ध्वनि मिट्टी आदि प्रदूषण अधिक मात्रा में किया जा रहा है चार्ज दल में यह भी पाया कि सोन नदी में बने हुए डैम के पास इनके द्वारा कागज कारखाने से निकला हुआ गंदा व जहरीला पानी सोन नदी के साफ पानी में सीधा छोड़ा जा रहा है जिसको तत्काल बंद करने के निर्देश अधिकारियों द्वारा OPM फैक्ट्री से मौके पर प्रस्तुत रवि शर्मा एवं इंजीनियर रवि गुप्ता को दिया गया साथ ही अधिकारियों ने यह निर्देश दिया कि नदी में एक रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया जाए जिससे समय-समय पर इनके द्वारा फैलाया जा रहे जल प्रदूषण की जानकारी रियल टाइम में वेबसाइट के द्वारा सभी जनता जनार्दन को मिल सके।


साथ ही अधिकारियों ने जगह-जगह बोर से एवं हैंडपंप से निकल रहे पानी की भी सैंपलिंग की जिससे यह पता लगाया जा सके की वर्षों से उनके द्वारा किए जा रहे प्रदूषण का ग्राउंडवाटर में क्या दुष्प्रभाव हुआ है अध्यक्ष गीता गुप्ता ने अधिकारियों को यह भी बताया की वर्षों से यह फैक्ट्रियां इस क्षेत्र में कार्यरत हैं और मुनाफा कमा रही हैं लेकिन इन्हें जनता से जुड़े हुए काम जैसे रोड पानी साफ सफाई से कोई लेना-देना नहीं है उन्होंने यह भी बताया कि इनका रवैया जनता एवं जनप्रतिनिधियों के लिए बहुत ही उदासीन रहा है।

Leave a Comment