
शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। छात्रों के विकास में अभिभावकों का सक्रिय सहयोग प्राप्त करने के उद्देश्य से पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय शिवपुरी में अभिभावक- शिक्षक बैठक संपन्न हुई। जिसमें कक्षा पहली से 12वीं के अभिभावकों ने भाग लेकर अपने पाल्यों की प्रगति को विषय अध्यापकों एवम कक्षा अध्यापकों से समझने का प्रयास किया। कक्षा
दसवीं और 12वीं के अभिभावकों की विशेष बैठक कंप्यूटर प्रयोगशाला में प्रभारी प्राचार्य अभिषेक आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें प्री बोर्ड -2 के परीक्षा परिणाम से अभिभावकों को अवगत कराया गया एवम आगामी सीबीएसई परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने के टिप्स दिए गए। साथ ही साथ अभिभावकों से अनुरोध किया कि अपने पाल्यो की प्रत्येक गतिविधि पर दृष्टि रखें तथा सहयोगात्मक आचरण से सीबीएसई परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में विद्यार्थियों की मदद करें । उक्त बैठक में वरिष्ठ शिक्षक एम एम मिश्र, इरफान अहमद अंसारी, राजीव कुमार सिंह एवं परीक्षा प्रभारी राजीव कुमार पांडेय आदि शिक्षक उपस्थित थे।








