October 1, 2023 11:49 am

चल समारोह को भव्य बनाने में जुटा प्रशासन

Traffictail

नौरोजाबाद। अनिल साहू। उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना परिसर मे आगामी त्यौहारो को मद्देनजर रखते हुए शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई, शांति समिति बैठक मे नौरोजाबाद तहसील दार पंकज नयन तिवारी ने उपस्थित गणमान्य नागरिको से कहा की इस बार जिस दिन गणेश विसर्जन किया जाएगा,उसी दिन मुस्लिम समुदाय के लोग ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार भी मनाएंगे , चुकी दोनों धर्म समुदाय के लोगो का चल समारोह भी निकलेगा, इसी बाबत आज नौरोजाबाद थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक आयोजित हो रही है हलाकी नौरोजाबाद का यह इतिहास रहा है की दोनों समुदाय के लोगों ने यहां पर मिलकर त्यौहार मनाया है तथा हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल कायम की है आप लोग आपसी सौहार्द के बीच अपना अपना त्यौहार मनाये, शासन और प्रशासन आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा, उन्होंने कहा की ईद मिलादुन्नबी और गणेश विसर्जन का त्योहार एक ही दिन होने के कारण दोनों त्योहारों का चल समारोह शासन और प्रशासन के गाइड लाइन के अनुसार होगा, जिसमे हमें दोनों समुदाय के लोगो सहयोग आवश्यकता रहेगी,अगर आप सभी लोग ईमानदारी पूर्वक के साथ हमारा सहयोग करते हैं तो इस बार नौरोजाबाद मे दोनों समुदाय के त्यौहारो के चल समारोह को ऐतिहासिक बनाया जाएगा, आगे उन्होंने कहा की विद्यालयों में बच्चों की त्रैमासिक परीक्षाएं चल रही है इसलिए ध्वनि विस्तारक यंत्र सुबह 6 बजे से रात 10 तक ही अपना यन्त्र बजा सकेंगे, यह नियम गणेश पंडालो में भी लागू होगा,नगर निरीक्षक अरुणा द्विवेदी ने शांति समिति की बैठक मे उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों को समझाते हुए कहा की आज से भगवान गणेश नगर के कोने कोने मे बिराजेेंगे, भगवान गणेश का विसर्जन और ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार एक ही साथ होगा, तथा दोनों त्योहारों का चल समारोह भी एक ही दिन निकलेगा, दोनो ही समुदाय के चल समारोह रूट अलग अलग होंगे, दोनों त्योहारों को सफल बनाने में सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए नौरोजाबाद पुलिस शहर के चप्पे चप्पे में मौजूद रहेगी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नौरोजाबाद ने शांति समिति की बैठक मे उपस्थित लोगो को समझाते हुए कहा की गणेश विसर्जन के लिए जो विसर्जन कुंड में ही मूर्तियां विसर्जित करें, आप सभी को भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन कुंड मे करना होगा, गणेश विसर्जन और ईद मिलादुन्नबी त्यौहार को सफल बनाने के लिए शासन प्रशासन के जो निर्देश मुझे प्राप्त होंगे, उनको पूरा करने के लिए मैं संकल्पित हूँ

शांति समिति की बैठक मे मुख्य रूप से नौरोजाबाद तहसीलदार पंकज नयन तिवारी, नगर निरीक्षक नौरोजाबाद श्रीमती अरुणा द्विवेदी, मुख्य नगर परिषद अधिकारी नौरोजाबाद किसन सिंह ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कुशल सिंह, अशोक तिवारी, योगेश द्विवेदी मंडल अध्यक्ष भाजपा, हिमांशु तिवारी, राम मिलन यादव, सत्यनारायण लहरे, रवि सितलानी, सोना गौतम, अंजुमन कमेटी के सदर तबीब खान, जुल्फिकार अहमद साथ ही विभिन्न गणेश पंडालों को प्रमुख एवं दोनों समुदायों के गणमान्य नागरिक और डी, जे मालिक एवं पत्रकार सहित नौरोजाबाद थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा,

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer