युवा संगम कार्यक्रम संपन्न निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा 187 से अधिक युवाओं का किया गया प्रारंभिक चयन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विभिन्न विभागों के 120 स्वरोजगारियों को 3 करोड़ से अधिक का किया गया हितलाभ वितरण

– युवा संगम में युवाओं को नशामुक्ति कि दिलाई शपथ और कौशल विकास की दी गई जानकारी

शिवपुरी। रंजीत गुप्ता। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग एवं विकास एवं रोजगार विभाग व ग्रामीण विकास विभाग, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा युवा संगम के तहत एक ही छत के नीचे युवाओ को रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उदेश्य से हर माह निर्धारित दिवस को जिला स्तरीय रोजगार/स्वरोजगार के लिए युवा संगम कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में जिले में प्रत्येक चौथे गुरुवार को युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आज शिवपुरी में शासकीय पी.जी. कॉलेज शिवपुरी में युवा संगम का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा 187 से अधिक युवाओं का किया गया प्रारंभिक चयन

जिला रोजगार अधिकारी बी.एस.मीना ने बताया कि आज के कार्यक्रम में निजी क्षेत्र की 12 कम्पनियों द्वारा भाग लिया गया। इस दौरान 187 आकांक्षी युवाओं का प्रारंभिक चयन उपरांत अतिथियों की उपस्थिति में ऑफर लेटर प्रदान किये गये।

विभिन्न विभागों के 120 स्वरोजगारियों को 3 करोड़ 38 लाख से अधिक का किया गया हित लाभ वितरण

विभिन्न विभागों में संचालित स्वरोजगार योजनाओं के 120 स्वरोजगारियों को 3 करोड़ 38 लाख से अधिक का हितलाभ वितरण वितरण किया गया जिसमें ग्रामीण आजीविका मिशन के 10 स्वसहायता समूह के 3 करोड़ और उद्योग विभाग के 17 हितग्राहियों को 33.32 लाख, संत रविदास स्वरोजगार योजना के 3 हितग्राहियों को 5.07 लाख के हितलाभ वितरण कराए गए।
मुख्य मंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत दिलीप कुमार को ऑटो रिक्शा के लिए 2 लाख 38 हजार और ऊदल सिंह गुर्जर को ऑटो के लिए 2 लाख 60 हजार का हितलाभ वितरण मौके पर ही किया गया। योजना का लाभ मिलने पर हितग्राहियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शासन को धन्यवाद किया।

सभी युवा शासन की योजनाओं का लाभ उठाए है- डॉ पवन कुमार श्रीवास्तव
आज कार्यक्रम में उपस्थित पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ पवन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सभी युवा अपना ज्ञान और कौशल बढ़ाए अनुभव के आधार पर रोजगार मिलता है, स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम हम नौकरी लेने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बन सकते है,अच्छा काम करने के लिए हमे शारीरिक और मानसिक रूप से भी स्वास्थ्य होना जरूरी है इसी लिए आज स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि अपनी पढ़ाई के दौरान ही कैरियर निर्धारित कर तय करे कि हमें किस दिशा में जाना कौन कार्य करना है उसी अनुरूप प्रयास करे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित युवाओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में उपस्थित भूपेन्द्र रावत अध्यक्ष लघु उद्योग भारती ने अपने अतिथि उद्बोधन में कहा कि शासन द्वारा बहुत सी योजनाए संचालित की जा रही है। सभी युवा उनका लाभ उठाए, हमारे प्रतिष्ठानों में भी लगभग 700 लोग काम कर रहे है आप कंपनी में कही न कहीं से काम की शुरुआत करे, सेलरी के पीछे न भागे सैलेरी आपकी योग्यता और अनुभव के आधार पर बढ़ती रहती है। इस दौरान उन्होंने निजी क्षेत्र में रोजगार के लिये प्रेरक कहानी के माध्यम प्रेरित किया।
युवा संगम में प्रदेश की 12 निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियो द्वारा 187 युवाओं को साक्षात्कार के माध्यम से निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये।

नशा मुक्ति की दिलाई गई शपथ, कौशल विकास की दी गई जानकारी
आज युवा संगम में युवक युवतियों को नशामुक्ति की जानकारी देने की व्यवस्था की जा रही हैं साथ कौशल विकास के लिए राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की जानकारी भी युवाओं को उपलब्ध कराई गई और उपस्थित युवाओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान महाबंधक जिला व्यापार उद्योग केंद्र अरविंद माहेश्वरी, प्राचार्य आईटीआई सचिन कौरव, उद्योग केंद्र के प्रबंधक अजय तिवारी, आई टी आई, महाविद्यालय का स्टाफ स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी एवं टी पी ओ डॉ ममता रानी, डॉ नैंसी मौर्य सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र विभाग, प्रोफेसर जमाल गुरसैल सहायक प्राध्यापक जूलॉजी विभाग, डॉ साधना रघुवंशी अतिथि विद्वान रसायन शास्त्र विभाग सहित अन्य आधिकारी /कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।