अनूपपुर: जल संकट से घबराएं नहीं जिला प्रशासन है आपके साथ.. बस कर ये काम..

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ग्रीष्मकाल में पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित

अनूपपुर। ग्रीष्मकाल में पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07659-222517 है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड अनूपपुर के कार्यपालन यंत्री ने बताया है कि कन्ट्रोल रूम के प्रभारी, सहायक मानचित्रकार एवं तकनीकी शाखा प्रभारी श्री मनीष कुमार बैगा होंगे, जिनका मो.नं. 8839846254 है। कन्ट्रोल रूम में विकासखण्ड समन्वयक श्रीमती सपना त्रिपाठी मो.नं. 9752452516 एवं सहायक ग्रेड-3 श्री किशन सिंह परस्ते मो.नं. 7869137154 की ड्यिूटी सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा सहायक मानचित्रकार श्री मनीष कुमार बैगा मो.नं. 8839846254 एवं सहायक ग्रेड-3 श्री अभय यादव मो.नं. 8815601277 की ड्यिूटी दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक के लिए लगाई गई है। उन्होंने बताया है कि कन्ट्रोल रूम द्वारा जिले एवं विकासखण्ड में पेयजल की समस्या एवं जलजनित बीमारियों से संबंधित प्राप्त शिकायतों का शिकायत पंजी में प्रविष्टि कर संबंधित सहायक यंत्री/उपयंत्री को तत्काल पेयजल से संबंधित सूचना दी जाएगी एवं सहायक यंत्री/उपयंत्री विकासखण्ड समन्वयक निराकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उपखण्ड स्तर पर भी पेयजल से संबंधित शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यिूटी लगाई गई है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखण्ड अनूपपुर अंतर्गत सहायक यंत्री श्री दीपक साहू मो.नं. 9993400770, उपयंत्री श्री विशाल गेडाम मो.नं. 7974718235 तथा सहायक ग्रेड-2 श्री रामपाल कोल मो.नं. 6266948978 की ड्यिूटी लगाई गई है। इसी तरह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखण्ड कोतमा अंतर्गत सहायक यंत्री श्री दीपक साहू मो.नं. 9993400770, उपयंत्री श्रीमती रमा नायक मो.नं. 8435484206, उपयंत्री श्री अजय सिंह मो.नं. 7000656073 तथा विकासखण्ड समन्वयक श्री गोकुल प्रजापति मो.नं. 9340959860 की ड्यिूटी लगाई गई है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखण्ड राजेन्द्रग्राम अंतर्गत सहायक यंत्री श्री दीपक साहू मो.नं. 9993400770, उपयंत्री श्री विकास कुमार मोदनवाल मो.नं. 8770313768, विकासखण्ड समन्वयक श्रीमती रेखा परस्ते मो.नं. 8815911609 तथा सहायक ग्रेड-3 श्री प्रवीण मिश्रा मो.नं. 7771081498 की ड्यिूटी लगाई गई है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड अनूपपुर के कार्यपालन यंत्री ने उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि जिला कन्ट्रोल रूम एवं उपखण्ड स्तरीय कन्ट्रोल रूम से प्राप्त शिकायतों को उनके द्वारा पंजीबद्ध कर निराकरण की कार्यवाही भी पंजीबद्ध करना सुनिश्चित करें।

Leave a Comment