संतो ने इस अभियान में मुख्य भूमिका निभाते हुए सौ वृक्ष लगाए अमरकंटक। श्रवण उपाध्याय। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में फॉरेस्ट के तत्वाधान में आयोजित वृहद व्रृक्षा रोपण का कार्य किया गया । इस वृक्षा रोपण में वार्ड के जनप्रतिनिधि पवन तिवारी और वार्ड के संतो के अलावा अन्य संतो ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत गुम्माघाटी अमरकंटक में सौ से ज्यादा अनेक प्रजातियों के वृक्ष रोपित किए । जैसे आंवला , जामुन , नासपाती , कटहल आदि । सभी संतों की निगरानी में तथा ग्रामवासी , वार्ड पार्षद आदि लोगो ने वृक्ष रोपित किए गए । इस अभियान में संतो , नागरिकों व वनविभाग के द्वारा 100 वृक्ष लगाए गए जिनका संरक्षण वैदिक लाइफ फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा । फॉरेस्ट रेंजर अमरकंटक वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया की इन वृक्षों का जीपीएस टैग माध्यम से हर वृक्ष की लोकेशन (आंकलन) निर्धारित रहेगी । आज के इस मुहिम में प्रमुख रूप से स्वामी मदनमोहन दास जी (चित्रकूटधाम) , स्वामी शुद्धानंद सरस्वती जी (तमिलनाडु) , स्वामी लवलीन बाबा (धारकुंडी आश्रम अमरकंटक) , प्रवीण जी , भगत जी , सुनील जी , भूरा जी , अक्षय जी (वैदिक लाइफ फाउंडेशन अमरकंटक) , वार्ड पार्षद पवन तिवारी जी , अजीत सिंह , बीटगार्ड बघेल जी , अक्षय सिंह व गुम्माघाटी नगर के जनमानस आदि ।
अमरकंटक के वार्ड 6 गुम्मघाटी में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृहद पौधरोपण
Raajdhani News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस
Raajdhani News
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
प्रधानमंत्री कॉलेज शिवपुरी में मनाया गया गणित दिवस
Raajdhani News
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद दिवस
Raajdhani News