भोपाल मध्यप्रदेश में 12 IPS अधिकारियों के तबादलो की सूची जारी की गई है, इसमें चार जिलों के एसपी हटाए गए हैं जिसमें बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी को हटाया गया है इसी तरह, दतिया एसपी प्रदीप शर्मा को उज्जैन एसपी बनाया गया है, उज्जैन एसपी सचिन शर्मा को मप्र भवन दिल्ली में अतिरिक्त आवासीय आयुक्त बनाया गया है, वही नीमच एसपी अमित तोतलानी को भी हटाया गया है, वही अनिल सिंह कुशवाह को IG जबलपुर रेंज बनाया गया। देखिए जारी सूची ..