अनूपपुर/बिजुरी। अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बैहा टोला में ट्रैक्टर वाहन की चपेट में आकर के 11 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। घटना के संबंध में बिजुरी थाना प्रभारी राकेश उईके ने बताया कि रंजीत कुमार महारा पिता दीनदयाल महरा उम्र 42 वर्ष के द्वारा सूचना देते हुए बतलाया गया कि 28 जनवरी को उसका 11 वर्षीय पुत्र मुकेश महरा ट्रैक्टर वाहन जो की पानी भरकर जा रहा था जिसके ऊपर वह बैठ गया था और वाहन चालक के पूरन महरा के द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर ब्रेक लगाए जाने से टैंकर के ऊपर से गिरकर मुकेश की ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ जाने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही किए जाने के साथ ही मर्ग कायम कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
ट्रैक्टर वाहन की चपेट में आकर के 11 वर्षीय मासूम की मौत
raajdhaninews1
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
खुले आसमान के नीचे पड़ी 37 करोड़ की धान
Raajdhani News
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ वार्षिक खेलकूद दिवस
Raajdhani News
कैसे होगा अपमान के बखान से आंबेडकर का सम्मान
raajdhaninews1