खैरभार रेत खदान में रेत की बड़ी मात्रा में अवैध निकासी,ग्रामीणों ने किया विरोध

उमरीया। रामकृपाल विश्वकर्मा। जिले के मे खैरभार रेत खदान से अवैध रूप से हो रहे रेत के उत्खनन एवम परिवहन से नाराज़ ग्रामीण लामबंद है,और देर तक गांव में विरोध प्रदर्शन किये है।इस दौरान खनिज,राजस्व एवम पुलिस महकमा भी मौके पर पहुंचा था।अभी हाल के दिनों में स्थानीय ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से भी अवैध […]