सक्रिय कार्यकर्ताओं को बांटे गए नियुक्ति पत्र
अनूपपुर। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला इकाई अनूपपुर का जिला स्त्री बैठक संपन्न हुई। जिसमें जिले भर के गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा कोराम शामिल हुए।
बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाना एवं विधानसभा में किस तरह से प्रत्याशियों को उतारा जाए और किस रणनीति के तहत चुनाव में कार्य करना है समेत तमाम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के मीडिया प्रभारी चंद्रबली सिंह ने बताया कि इस बैठक में जिले भर के कार्यकर्ता शामिल रहे साथी जो सकरी कार्य करता है उनको नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया। पूरे बैठक में पार्टी के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई साथी गांव-गांव कोने कोने में जाकर लोगों को पार्टी के उद्देश्यों के बारे में बात करने और जोड़ने पर भी चर्चा हुई।
यह बैठक जिला मुख्यालय स्थित शांति नगर में आयोजित की गई जहां पर सैकड़ों की संख्या में गोंडवाना पार्टी के कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।