:- बुरहानपुर जिले में आधार कार्ड अपडेट के लिए भटकने को मजबूर है बहने और भाई कोई 2 महीने के मासूम को चिलचिलाती धूप में लाने को मजबूर तो कोई 4 दिनों से लगातार आधार पंजीयन केंद्र के लगा रहा चक्कर फिर भी नहीं हो रहा अपडेट जिसमें लाडली बहने भी हो रही परेशान जिला प्रशासन कह रहा लगाया था क्या और हजारों की संख्या में हुए अपडेट बुरहानपुर जिले में 40 – 40 किलोमीटर दूर से पहुंच रहे हैं ग्रामीण अपना आधार अपडेट कराने के लिए लेकिन चार चार दिन से चक्कर लगाने के बाद भी नहीं हो पा रहा अपडेट , सुबह में 5:00 बजे से ही लगने लगी लंबी-लंबी कतारें बावजूद नहीं हो रहा आधार अपडेट कोई अपने मासूम 2 महीने के बच्चे को लेकर हो रही लाडली बहन परेशान, यही नही आधार अपडेट के ₹100 प्रति कार्ड ले रहे हैं, वही कलेक्टर भव्य मित्तल से दूरभाष पर चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि पहले ही 9 से 15 तारीख तक ग्रामीण स्तर पर कैंप लगाए गए थे जिसमें हजारों की संख्या में रोजाना आधार लिंक किए गए हैं वहीं अब प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 से 20 तारीख तक चलेगा वही 25 तारीख के बाद कोई भी महिला को बैंक तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी यही नहीं सभी लोग अपने अपने घरों पर ही रह कर केवाईसी अपडेट करा सकते हैं ।
