June 1, 2023 5:46 pm

राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ*

Traffictail

 

 

जैतहरी महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ*

अनूपपुर/शासकीय महाविद्यालय जैतहरी राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ शनिवार को गोद ग्राम लहरपुर में किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.एस वाटे द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य ने छात्रों का उत्साहवर्धन बढ़ाते हुए कहा कि यह कार्यक्रम हमें जीवन जीने की कला सिखाता है। रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राज कुमार सिंह द्वारा सात दिवसीय शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। उन्होंने स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित भी किया। कार्यक्रम का संचालन रासेयो के स्वयंसेवक मोहन सिंह ने किया और ऊर्जावान बनने व अपने कौशल को पहचानने का संदेश दिया। इस मौके पर महाविद्यालय के समस्त अधिकारी और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer