नवागत चौंकी प्रभारी की बड़ी कार्यवाही

वेंकटनगर। आशीष तिवारी। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पंवार के द्वारा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत वेंकटनगर पुलिस ने चौकी क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन में लगे रेत माफिया पर कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को पकड़ कर कार्यवाही की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वेंकटनगर पुलिस के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी ग्राम सुलखारी नदी से 2 ट्रेक्टर अवैध रेत का उत्खनन कर चोरी छुपे परिवहन करने में लगे हैं। जिसे नवागत चौंकी प्रभारी ने पकड़ लिया पुलिस द्वारा चालक से वाहन के दस्तावेज मांगे लेकिन मौके पर दस्तावेज नहीं दिया गया। नदी से वाहन क्र MP-65-AA-0597, MP-65-AA3795 के ट्रैक्टर ट्राली पर चालक द्वारा अवैध परिवहन करते पाया गया। जिसके उपरांत दोनों ट्रेक्टर मय ट्राली व ट्राली में लोड अवैध रेट के साथ जब कर चौकी लाया गया। ट्रैक्टर चालकों के विरुद्ध धारा 379, 414, 34, 04/21 खनिज अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर ट्रैक्टर को वेंकटनगर चौकी में लाया गया है। वही इस पूरे मामले में अपराध कायम कर विवेचना की जा रही है उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी वेंकटनगर बालेंद्र सिंह बघेल, अंरक्षक रजनीश तिवारी, एस एफ आर मोहन की सराहनीय भूमिका रही।