युवक कांग्रेस ने जलाया शिवराज सिंह चौहान का पुतला पुलिस के साथ हुई झड़प ।

अनूपपुर/ महू में हुए आदिवासी युवती से बलात्कार और मौत के बाद पोलिस की हिंसक झड़प दौरान पोलिस की गोली से युवक की मौत मामले में आज अनूपपुर में सेकडो कांग्रेसियों ने मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूका और इस्तीफे की मांग की पीड़ित जनों को न्याय दिलाने की गुहार लगाई इंदिरा तिराहे में पुलिस बल के जमावड़े के बाबजूद पुतला दहन करने में कांग्रेसी सफल रहे वाटर केनन से तेज बौछार मारी गई फिर भी युवक कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते रहे इस बीच पोलिस से भी कांग्रेसीओ की काफी खींचा तानी देखने मिली।