March 29, 2023 5:45 pm

अनूपपुर, विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर दी गई अधिकारों की जानकारी

Traffictail

ग्राम दुल्हारा में आयोजित किया गया जिला स्तरीय कार्यक्रम


अनूपपुर। जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम पंचायत दुलहरा में बुधवार 15 मार्च को ष्विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवसष् के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन अपर कलेक्टर जेपी धुर्वे की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में जिला उपभोक्ता फोरम के सदस्य राजेंद्र द्विवेदी द्वारा विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के इतिहास एवम उपभोक्ता अधिकार एवम जागरूकता से सबंधित बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। एवं उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया। जिला विधिक सेवा अधिकारी दिलावर सिंह,खाद्य सुरक्षा अधिकारी पैनेंद्र मेसराम, नाप तौल विभाग एवम उपभोक्ता अधिकार से जुड़े अन्य संबंधित विभागों द्वारा उपभोक्ता जागरूकता से सबंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी कुंजन सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती सीमा सिन्हा, अभिषेक उपाध्याय,वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक अनुज ओहदार, सरपंच रामचरण कोल, सहकारी समिति संघ अध्यक्ष मदन द्विवेदी, डीपीएमयू रोहित दुबे, समिति प्रबंधक रमेश नामदेव, गैस एजेंसी के कर्मचारी, ग्राम के अन्य गणमान्य नागरिक, ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?