June 1, 2023 6:06 pm

अनूपपुर,बूथ विस्तारक अभियान से कार्यकर्ताओं का होगा निर्माण-रामदास पुरी

Traffictail

कॉल सेंटर का हुआ शुभारंभ, बूथों पर पहुंचे भाजपा के जिम्मेदार कार्यकर्ता


अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे बूथ विस्तारक योजना 2 के तहत 14 मार्च 2023 को भाजपा कार्यालय अनूपपुर से कॉल सेंटर का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व में हमारी सरकार ने हर घर और हर वर्ग को किसी न किसी योजना का लाभ दिया है। गरीबों का जीवन बदलने वाली योजनाओं के हितग्राहियों से बूथ पर मिलना और जो लोग योजनाओं से वंचित हैं उनको जोड़ने का काम हमें करना है। सभी कार्यकर्ता जिस तरह सीमा पर सैनिक की भूमिका होती है वैसे ही हमें बूथ पर पर शक्ति के साथ कार्य करके चुनाव में विजयश्री दिलानी है। बूथ विस्तारक अभियान से हमारे बूथ भी मजबूत होगे और नयें कार्यकर्ताओं का निर्माण भी होगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने मंगलवार को बूथ विस्तारक योजना एवं कॉल सेंटर के शुभारंभ के अवसर पर कही। श्री पुरी ने कहा कि हितग्राही संपर्क के माध्यम से घर घर पहुंचकर हमें प्रतिदिन 10 परिवारों से संपर्क और संवाद करना है। हम चुनावी रण में उतर चुके है। हमारे लिए हर दिन महत्वपूर्ण है। पार्टी ने बूथ सषक्तिकरण अभियान को लेकर जो करणीय कार्य निर्धारित किए है, बूथ स्तर पर उन सभी कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण करें। हमारे यहां बूथ केन्द्र, शक्ति केन्द्र की संरचना है, इसे हमें और मजबूत करना है। अगर हम अपने बूथ को सषक्त कर लेंगे तो कोई भी चुनाव जीतना हमारें लिए आसान है। भाजपा के जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी ने कहा कि कॉल सेंटर का शुभारंभ इस उद्देश्य किया गया है की बूथ पर 14 मार्च 2023 से 24 मार्च 2023 तक संगठन द्वारा निर्धारित किए गए सभी करणी कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके और उन कार्यों की प्रतिदिन की समीक्षा सुनिश्चित हो सके इसलिए संगठन द्वारा कॉल सेंटर का संचालन प्रारंभ किया गया है प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग-अलग तीन कॉल सेंटर बनाए गए हैं जिसमें कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। बूथ स्तर पर चलने वाली सभी गतिविधियों की समीक्षा कॉल सेंटर के जिम्मेदार कार्यकर्ता करेंगे। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।

 

फोटो क्रमांक-05,06
ताइक्वांडो प्रशिक्षण 15 दिवसीय संपन्न 57 लड़कियां ने लिया भाग
10 लोगों को बेस्ट पुरस्कार के रुप में स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
अनूपपुर। मध्यप्रदेश शासन महिला बाल विकास विभाग एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग टी.टी. नगर स्टेडियम भोपाल रवि कुमार गुप्ता संयुक्त संचालक डॉ. विनोद प्रधान संयुक्त संचालक बालू सिंह यादव सहायक संचालक विकास खड़ारकर के दिशा निर्देश में अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी अभिषेक राजन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग अनूपपुर विनोद परस्ते, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजूषा शर्मा के मार्गदर्शन में परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग सतीश कुमार जैन जैतहरी एवं दिनेश कुमार सिंह चंदेल विकासखंड समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्रामीण युवा केंद्र जैतहरी एवं नेशनल ट्रेनर एवं स्टेट द्वारा कन्या शिक्षा परिसर विद्यालय जैतहरी में 25 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक मार्शल आर्ट बालिकाओं का ताइकांडो प्रशिक्षण कराया गया। जिसका समापन 15 मार्च 2023 को कन्या शिक्षा परिसर विद्यालय जैतहरी में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि तहसील जैतहरी के तहसीलदार शशांक सेण्डे, विशिष्ट अतिथि के रूप में दुर्गा प्रसाद मिश्रा, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एवं मनमोहन सांडे, कन्या शिक्षा परिसर जैतहरी के प्राचार्य सतीश जैन, परियोजना अधिकारी जैतहरी एवं दिनेश कुमार सिंह चंदेल विकासखंड समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्रामीण युवा केंद्र जैतहरी, रेखा केवट, खेल विभाग से रामचंद्र यादव जिला कोच एवं सहायक ग्रेड 3 अजय मंडलोई का पूर्ण सहयोग रहा है, इस ताइक्वांडो का प्रशिक्षण प्रशिक्षक विकास कुमार भारतीय द्वारा दिया गया एवं सहयोगी के रुप में पीटीआई कन्या शिक्षा परिसर जैतहरी संतोष कुमार सोनी ने भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कन्या शिक्षा परिसर के प्राचार्य मनमोहन साडे ईश्वर सिंह उच्चतर माध्यमिक शिक्षक श्याम लाल प्रजापति, उषा सिंह, कविता सिंह, राठौर पराग पांडे, श्वेता यादव, नम्रता केसरी, किरण सिंह राठौर, पुष्प लता राठौर, रामप्रसाद राठौर, सुनीता राठौर, रश्मि शर्मा, आरती नामदेव, सरिता राठौर, पीटीआई संतोष कुमार सोनी, मनोज कुमार मिश्रा, अमित कुमार पनिका, अंजू सिंह इत्यादि का पूर्ण सहयोग रहा है। इसमें लगभग 57 लड़कियां भाग ली हैं जिसमें 10 लोगों को बेस्ट पुरस्कार के रुप में स्मृति चिन्ह दिया गया एवं सभी बालिकाओं को प्रमाण पत्र देकर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि शशांक सेण्डे तहसीलदार ने कहां की आप लोगों ने जो इस ताइक्वांडो प्रशिक्षण 15 दिवस का प्राप्त किया है के लिए आप बधाई के पात्र हैं आप इस प्रशिक्षण को कंटिन्यू 1 घंटे करें ताकि आप का चयन भविष्य में जिला से संभाग से राज्य से एवं राष्ट्र से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो और इसी कड़ी में कन्या शिक्षा परिसर के प्राचार्य मनमोहन सांडे ने कहा हमारे विद्यालय की बच्चियां निश्चित ही इस ताइक्वांडो के माध्यम से आगे बढ़ेगी इसी कड़ी में उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य दुर्गा प्रसाद मिश्रा ने कहा कि निश्चित ही हमारे यहां की प्रतिभा उभरकर खेल के माध्यम से आगे आएंगी और इसी कड़ी में सतीश कुमार जैन परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग जैतहरी ने कहा की जो बालिकाएं मार्शल आर्ट के अंतर्गत ताइकांडो की प्रशिक्षण ले रही हैं यह निश्चित ही एक दिन आगे आएंगी। अपने को इस खेल के माध्यम से एक अच्छा मंच मिलेगा और अपने को राज्य से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने में पीछे नहीं हटेगी। यह कार्यक्रम सतीश कुमार जैन पर योजना अधिकारी महिला बाल विकास जैतहरी एवं दिनेश कुमार सिंह चंदेल खेल एवं युवा कल्याण विभाग ग्रामीण युवा केंद्र जैतहरी के द्वारा कन्या शिक्षा परिसर विद्यालय जैतहरी में कराया गया। अंत में मंच का संचालन सतीश कुमार जैन अधिकारी द्वारा किया गया।

फोटो क्रमांक-07
जमुना कोतमा क्षेत्र मे वेतन विसंगति को लेकर श्रमिकों मे आक्रोश
प्रबंधन शीघ्र करे समाधान अन्यथा संघ करेगा धरना प्रदर्शन-श्रीकांत शुक्ला
अनूपपुर। जमुना कोतमा क्षेत्र के श्रमिकों का विगत कई माह से आर्थिक शोषण प्रबंधन की लापरवाही से जान बूझकर किया जा रहा है, प्रत्येक माह हजारों श्रमिकों के वेतन भुगतान मे अनियमिता होना जाहिर करता है कि क्षेत्र का प्रबंधन अकर्मण्य और श्रमिक हित विरोधी हैं, इस माह फरवरी माह के वेतान भुगतान मे 60 प्रतिशत से ज्यादा श्रमिकों के वेतन पर्ची एवं भुगतान मे त्रुटि पाया गया, कहीं किसी श्रमिक की 1 दिन से 5 दिन का हाजिरी कम कर अनुपस्थित दिखा कम बेसिक से वेतन का भुगतान हुआ तो किसी का सीएल, सीक और ईएल का भुगतान ही नही हुआ एवं किसी का अवेदित अवकाश की जगह दूसरा अवकाश दर्ज किया गया, कुछ कर्मियों का संडे ड्यूटी ही छोड दिया गया. वेतन पर्ची मे अधिकांश को अनुपस्थित कर कम बेसिक का भुगतान हुआ, प्रबंधन का कहना है कि सैप के कारण ऐसा दोष उत्पन्न हुआ, किंतु आश्चर्य तब होता है कि क्षेत्र के किसी बिलिंग क्लर्क के वेतन के साथ ऐसा कभी क्यो नही होता है, तब सैप सही काम करता है, स्पष्ट है जानबूझकर श्रमिकों का आर्थिक शोषण क्षेत्र मे हो रहा है और श्रमिकों को परेशान कर पीछे-पीछे घुमाने कि सुनयोजित साजिश हैं, मामले को लेकर जमुना कोतमा क्षेत्र के कोयला मजदूर सभा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि श्रीकांत शुक्ला ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि श्रमिक विरोधी ऐसा कृत्य महीनों से चल रहा है. प्रबंधन के बहाने सैप से श्रमिक को कोई लेना देना नही है, श्रमिक सैप नही जानता है,क्योकि श्रमिक 08 घंटे कठोर श्रम और खून-पसीने एक कर मेहनत के बदले एक-एक पैसे का भुगतान ही माँगता है, प्रबंधन अपनी कमी और कार्य पद्धति मे सुधार कर वेतन भुगतान मे उत्पन्न विसंगाति को दूर कारश्रमिक हित मे शीघ्र समाधान निकाले अन्यथा एचएमएस संघ क्षेत्र मे जल्द ही सभी खानों मे धरना प्रदर्शन करेगा, जिससे कोयला उत्पादन मे व्यवधान या कमी होने पर सारा दोष एवं जिम्मेवारी प्रबंधन की होगी।

 

फोटो क्रमांक-08
नाबालिक के साथ जबरजस्ती बलात्कार करने वाले को आजीवन कारावास
अनूपपुर। जिले के सत्र प्रकरण क्रमांक 92/21, थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध क्रमांक 96/2020, धारा 363, 376(3) भादवि एवं धारा 3,4 पॉक्सो एक्ट एवं 3(2)(5), 3(1)(डब्ल्यू)(प्प्) एससी एसटी एक्ट के आरोपी नवीन उर्फ गोलू ठाकुर पिता राजकुमार ठाकुर उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बरबसपुर, थाना कोतवाली अनूपपुर जिला अनूपपुर को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास तथा कुल 5 हजार रूपये अर्थदण्ड दिए जाने का आदेश पारित किया है। मामले में अभियोजन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सो)/सहा. जिला लोक अभियोजन अधिकारी सुश्री शशि धुर्वे द्वारा की गयी। सहा. जिला लोक अभियोजन अधिकारी अनूपपुर द्वारा न्यायालयीन निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि 10 मार्च 2020 को शाम के लगभग 04 बजे 16 वर्षीय पीडिता अपने घर की छत थी तभी आरोपी गोलू ठाकुर आया और पीडिता से माचिस मांगा, पीडिता नीचे आकर माचिस नहीं है बोलकर वापस जाने लगी तभी आरोपी फरियादिया को जबरजस्ती पकडकर उसके घर के पास सूने मकान में ले गया तथा पीडिता के साथ गलत काम (बलात्कार) किया, जिसके संबंध में पीडिता ने घर आकर अपने परिजन को जानकारी देते हुए उसने थाने में आकर शिकायत दर्ज करायी, जिसके आधार पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लेते हुए दौरान विवेचना अभियुक्त द्वारा पीड़िता के साथ अपराध कारित किया जाना पाए जाने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अनुसंधान समाप्ति पर उसके विरूद्ध अभियोग पत्र विचारण हेतु न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां विचारण उपरान्त न्यायालय ने आरोपी को दोषी पाते हुए उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया है।

फोटो क्रमांक-09
परिषद को जमीन उपलब्ध कराने एसडीएम ने दी जानकारी
अनूपपुर। कोयलांचल की नवगठित नगर परिषद बनगवां, डोला एवं डूमरकछार गठित तो हो गई किंतु सभी परिषद एसईसीएल की लीज ली हुई जमीन पर बसे होने के कारण इन परिषदों में जमीन के अभाव के कारण कोई भी विकास कार्य नही हो पा रहा है वही केंद्र की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी यहां के हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा है जिसकी गंभीरता को देखते हुए नवागत कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ द्वारा एसईसीएल प्रबंधन से समस्त जमीनों की दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया था जहां एसईसीएल प्रबंधन द्वारा जमीनों के कागजात उपलब्ध कराने के पश्चात कोतमा एसडीएम मायाराम कोल की अध्यक्षता में नगर परिषद राजनगर में बैठक कर जमीन संबंधी जानकारी प्रदान की गई। एसडीएम मायाराम कोल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के लिए नगर परिषद बनगवां एवं डूमरकछार के लिए 13/13 हेक्टेयर राजस्व की जमीन चिन्हित कर ली गई है जिसका खसरा नंबर पटवारी से प्राप्त कर निर्माण कार्य किया जा सकता है वही परिषद के अध्यक्ष द्वारा यह प्रश्न किए जाने पर की प्रधानमंत्री आवास तो बन जाएंगे लेकिन अन्य विकास कार्यों में एसईसीएल प्रबंधन अड़चन उत्पन्न करती है जिस पर जानकारी देते हुए एसडीएम मायाराम कोल ने कहा कि आप परिषद अंतर्गत जहां भी शासकीय प्रोजेक्ट स्थापित करना चाहते हैं उसकी जानकारी या सूचना प्रशासन को दिया जाए। प्रशासन उक्त प्रस्ताव ऊपर भेज कर समस्याओं का समाधान करेगा परिषद के विकास में कोई भी दिक्कत यदि एसएससीएल प्रबंधन उत्पन्न करती है या अड़चन डालती है तो एसडीएम को अवगत कराएं वही तालाब सहित अन्य चैक चैराहा का सुंदरीकरण अन्य कार्य परिषद करा सकती है। इस अवसर पर नगर परिषद बनगवां के अध्यक्ष यशवंत कुमार सिंह डूमरकछार के अध्यक्ष सुनील कुमार चैरसिया बनगवां उपाध्याय धनंजय सिंह मुन्ना पीआईसी सदस्य समय लाल पटेल, रवि सिंह नायब तहसीलदार श्री द्विवेदी पटवारी एवं परिषद के कर्मचारी उपस्थित थे।

फोटो क्रमांक-10
पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव आयोजन में दिगंबर जैन समाज गौरेला को मिली अहम जिम्मेदारी
अनूपपुर। अमरकंटक में 25 मार्च से दो अप्रेल 23 तक होने वाले पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव के सफल आयोजन हेतु समस्त जैन समाज अपूर्व उत्साह एवं श्रद्धा भक्ति भाव से आयोजन में मिली विविध जिम्मेदारियों के निर्वहन हेतु तत्परता से कार्य कर रहा है इसी तारतम्य में 13 मार्च दिन सोमवार को आचार्य श्री के दर्शन हेतु दिगंबर जैन समाज गौरेला का प्रतिनिधिमंडल पंडरिया गया था जैन समाज गौरेला के संयोजक किशोर जैन अध्यक्ष उत्तम चंद जैन सचिव सुधीर जैन ललित जैन सुमेर चंद जैन सुबोध जैन, ज्ञान चंद जैन संजय जैन राजेश जैन सीमा जूही जैन ने आचार्य श्री के दर्शन किये तथा जैन समाज को पंचकल्याणक में अपनी सहभागिता के लिए स्नेहिल आशीर्वाद प्राप्त किया । विदित हो कि अमरकंटक में आचार्य विद्यासागर महाराज की प्रेरणा से निर्मित विशाल भव्य दिगंबर जैन मंदिर में स्थापित अष्टधातु की सर्वाधिक वजनी भगवान आदिनाथ की विशाल प्रतिमा का श्रीमज्जिनेन्द्र जिनबिम्ब प्रतिष्ठा पंचकल्याणक गजरथ महोत्सव आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के संघ सानिध्य में श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित किया जा रहा है इस आयोजन में यातायात व्यवस्था गौरेला समाज, को दी गई है । दिगंबर जैन समाज गौरेला के संयोजक किशोर जैन ने बताया कि आयोजन में मिली इस जिम्मेदारी से जैन समाज अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है तथा सर्वोदय तीर्थ अमरकंटक में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में गौरेला समाज ने आने वाले यात्रियों की सेवा व सुविधा के लिये तथा तथा अन्य दायित्वों के संचालन के लिए गौरेला समाज की बैठक में समिति का गठन किया गया है। जिसमें मार्ग दर्शक मंडल अशोक कुमार जैन, वेदचन्द जैन संचालन समिति मे संदीप सिंघई, संजय जैन ललित जैन विपिन जैन सदस्य, मीडिया प्रमुख गौरव जैन, अमरकंटक में समाज की आवास आदि आवश्यकताओं के लिए अशोक कुमार जैन, इसके साथ ही समाज के अध्यक्ष उत्तम चंद जैन उपाध्यक्ष अमित जैन सचिव सुधीर जैन कोषाध्यक्ष सपनिल सिंघई प्रचार-प्रसार प्रमुख सचिन जैन सहित समस्त जैन समाज गौरेला पंचकल्याणक महोत्सव में अपनी पूरी सक्रियता से सहभागिता निभाएगी।

फोटो क्रमांक-11
तेज रफ्तार वाहन कि ठोकर से घायल भैयालाल कि बिलासपुर स्थित अस्पताल में हुयी मौत
अनूपपुर। नगर के वार्ड क्रमांक 06 निवासी भैयालाल प्रजापति का गत 12 मार्च को बिलासपुर स्थित किम्स अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। भैयालाल कि मौत कि खबर बिजुरी नगरवासियों के लिऐ किसी हृदय विदारक घटना से कम नही है। हर एक शख्स उक्त मौत से व्यथित होकर मृतक के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाऐं व्यक्त कर रहा है।
10 मार्च को तेज रफ्तार मोटर सायकल ने ठोकर मारकर किया था घायल
ज्ञातव्य है कि 10 मार्च को भैयालाल प्रजापति घर के लिऐ सामान लेने बिजुरी-बाजार आया हुआ था। और वापस लौटने के दौरान सरास्वती शिशु मंदिर समीप चिकन-मटन कि दुकान से सामान लेकर अपनी मोटर सायकल घर कि दिशा में मोड़ रहा था। उसी वक्त 02 नवयुवक तेज रफ्तार मोटर सायकल से भैयालाल को जोरदार टक्कर मार गऐ। टक्कर इस कदर भीषण था कि भैयालाल गम्भीर रूप से घायल होकर, अचेत अवस्था में पूरी तरह से बेहोश हो गया। जिसे स्थानीय लोगों कि मदद से शासकीय अस्पताल बिजुरी ले जाया गया। लेकिन हालत नाजुक होने कारण चिकित्सकों ने प्रारम्भिक जांच कर, घायल को तत्काल जिला अस्पताल अनूपपुर के लिऐ रेफर कर दिया। लेकिन वहां भी चिकित्सकों द्वारा घायल कि स्थिती देखते हुऐ अन्यत्र रेफर कर दिया गया। जहां परिजनों ने स्थानीय लोगों कि मदद से घायल को बिलासपुर किम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन घटना के दो दिवस पश्चात अस्पताल में भैयालाल जीवन के लिऐ संघर्ष करते हुऐ, जिन्दगी का जंग हार गया। इस खबर ने बिजुरी वासियों को स्तब्ध कर दिया।
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष रहे भैयालाल प्रजापति
पत्नी और 02 बेटियों कि जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाने वाला भैयालाल घर का अकेला मुखिया था। जिसके गुजर जाने के बाद परिवार पूरी तरह से बेसहारा हो गया है। मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करने वाले भैयालाल प्रजापति भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा में बतौर मण्डल अध्यक्ष पार्टी संगठन में भी सक्रिय भूमिका निभाते रहे। जिनकी दुःखद मौत ने स्थानीय भाजपा परिवार को भी झकझोर कर रख दिया है।
स्थानीय बिजुरी पुलिस से लोगों ने किया है कार्यवाही कि मांग
जिस मोटर सायकल चालक कि ठोकर से भैयालाल प्रजापति कि मौत हुयी है। उक्त मोटर सायकल चालकों पर बिजुरी पुलिस द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार कि कोई कार्यवाही नही किऐ जाने से स्थानीय भाजपा नेताओं एवं स्थानीय लोगों में आक्रोश उमड़ता जा रहा है। जन आक्रोश व्यापक स्वरूप धारण कर, अनशन आंदोलन में तब्दील ना हो पाऐ, उससे पूर्व स्थानीय पुलिस प्रशासन को निष्पक्षता पूर्ण कार्यवाही किये जाना आवश्

ग्राम दुल्हारा में आयोजित किया गया जिला स्तरीय कार्यक्रम
अनूपपुर। जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम पंचायत दुलहरा में बुधवार 15 मार्च को ष्विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवसष् के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन अपर कलेक्टर जेपी धुर्वे की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में जिला उपभोक्ता फोरम के सदस्य राजेंद्र द्विवेदी द्वारा विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के इतिहास एवम उपभोक्ता अधिकार एवम जागरूकता से सबंधित बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। एवं उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया। जिला विधिक सेवा अधिकारी दिलावर सिंह,खाद्य सुरक्षा अधिकारी पैनेंद्र मेसराम, नाप तौल विभाग एवम उपभोक्ता अधिकार से जुड़े अन्य संबंधित विभागों द्वारा उपभोक्ता जागरूकता से सबंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी कुंजन सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती सीमा सिन्हा, अभिषेक उपाध्याय,वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक अनुज ओहदार, सरपंच रामचरण कोल, सहकारी समिति संघ अध्यक्ष मदन द्विवेदी, डीपीएमयू रोहित दुबे, समिति प्रबंधक रमेश नामदेव, गैस एजेंसी के कर्मचारी, ग्राम के अन्य गणमान्य नागरिक, ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer