June 1, 2023 5:42 pm

उमरिया, मोर्चा फाटक के पास सड़क पर लहूलुहान युवक मिला

Traffictail

राहगीरों ने 108 से भेजा शहडोल

उमरिया। अनिल साहू। पाली थाना अंतर्गत मोर्चा फाटक से करींब 1 किमी आगे घुनघुटी की ओर बाइक सवार हादसे का शिकार हो गया है।घायल युवक के पास से एक निर्वाचन कार्ड मिला है,जिसमे नाम के रूप में त्रिलोक पिता सुखसेन सिंह उम्र करींब 43 वर्ष निवासी ग्राम तरेरा जिला अनूपपुर लिखा हुआ है।
संजोग से हादसे के बाद शहडोल की ओर 108 एम्बुलेंस जा रही थी,राहगीरों की मदद से 108 को रुकवाया गया और अचेत घायल युवक को 108 की मदद से जिला अस्पताल शहडोल भेजा गया है।बताया जाता है कि घायल युवक के सर सहित शरीर के क़ई अंग गम्भीर रूप से चोटिल है।दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई है,युवक के अचेत होने की वजह से साफ नही है,हालांकि घटना स्थल पर उसकी क्षतिग्रस्त बाइक पड़ी है,जिससे प्राथमिक दृष्ट्या युवक सड़क हादसा का शिकार होना प्रतीत हो रहा है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer