कोतमा। ग्राम स्तरीय डे – नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन ग्राम लामाटोला के यूथ क्लब एवं ग्राम पंचायत के द्वारा किया गया। जिसमें ग्राम स्तर के आस पास के सभी टीमों ने भाग लिया प्रतियोगिता हेतु मुख्य सहयोग रिलायंस सी.बी.एम. – सी. एस. आर. परियोजना लमाटोला कोतमा द्वारा प्रदान किया गया, प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य गाँवो में वालीबाल खेल के प्रति युवाओ के रुझान को बढ़ाना व मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित करना था, इस तीन दिवसीय डे – नाईट प्रतियोगिता में 10 टीमों ने भाग लिया जिसमें पहला सेमीफाइनल मैच रेउसा व लामाटोला एवं दूसरा सेमीफाइनल मैच जलसार व छतई के मध्य खेला गया, फाइनल मैच छतई व रेउसा के मध्य खेला गया जिसमें छतई टीम विजेता रही, वालीबाल जूनियर टीम के मध्य खेले गए मैच में छतई जूनियर टीम विजेता व पचखुरा जूनियर टीम उपविजेता रही।
कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश फिजिकली चैलेंजड क्रिकेट क्रिकेट एसोसिएशन हेतु चयनित ग्राम उरतान के दिव्यांग युवा शुभदीप भटनागर का भी सम्मान किया गया साथ ही फुटबाल एवं क्रिकेट किट का वितरण भी किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ग्राम लामाटोला के सरपंच, उपसरपंच, गणमान्य नागरिक, जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के प्रतिनिधि व रिलायंस सी. बी.एम. प्रोजेक्ट के सी. एस. आर. हेड श्री राजीव श्रीवास्तव मनोज त्रिपाठी, अनुराग सिंह वा पूरी टीम उपस्थित रही।
