October 1, 2023 11:59 am

अनूपपुर: सामुदायिक परिसर निर्माण में इंजीनियर के सह पर भ्रष्टाचार, राशि का हो रहा बंदरबांट

Traffictail

इंजीनियर रेशम सिंह की सांठगांठ से राशि का हो रहा दुरुपयोग

पति है इंजीनियर मिल रहा भरपूर संरक्षण


अनूपपुर। जिले के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत परसवार के इंजीनियर (रेशमा सिंह) के द्वारा स्‍वच्‍छ भारत मिशन 2020-21 समुदायिक स्‍वच्‍छ परिसर खोली टोला परसवार में शौचायल निर्माण कार्य कराया गया है जो कि प्रक्‍करण को दर किनारे करते हुए गुणवत्‍ता हीन घटिया स्‍तर की सामग्री से बनाया गया है और फर्जी बिल का प्रयोग कर ग्रामीणों के आंखों में धूल झोककर कार्य को सम्‍पन्‍न किया गया।
इसी तरह पूर्व में इंजीनियर रेशमा सिंह के द्वारा एकता संकुल स्‍तरीय संगठन परसवार में महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय रोजगार गारंटी स्‍कीम के तहत लाखों रूपय का दुरूपयोग किया गया है एवं नाले के रेत व लाल ईंट के किया गया है जो कि भारत के राजपत्र में फ्लाई एक्‍स ब्रिक्‍स का उपयोग आदि किया जाना बताया गया है।
इंजीनियर रेशमा सिंह की मनमानी चरम पर


इंजीनियर रेशमा सिंह के द्वारा ग्राम पंचायत परसवार खोली टोला में सेग्रीगेसन (कचरा दानी) सेड का निर्माण गुणवत्‍ता हीन निर्माण कार्य किया गया है जिसमें लाल ईट का प्रयोग किया गया है। वर्ष 2020-21 में ग्राम पंचायत परसवार के अंतर्गत ग्राम खोली टोला में महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्‍कीम (सुदूर ग्राम संपर्क सड़क निर्माण) कार्य राके के खेत से मुक्ति धाम तक पहुंच मार्ग निर्माण कार्य कराया गया था किन्‍तु आज दिनांक तक कार्य सम्‍पूर्ण रूप से नहीं किया गया है परंतु सम्‍पूर्ण राशि का अहरण (इंजीनियर रेशमा सिंह) कर लिया गया है।
वर्ष 2020 से 2022-23 में आर.सी.सी. पुलिया निर्माण कार्य छोटेलाल के खेत के पास से करहीबाह पहुंच मार्ग तीन आर.सी.सी. पुलिया निर्माण बनाया गया है जिसमें नाले के रेत का प्रयोग तथा अगल-बगल मुरुम के जगह मिट्टी से भराई किया गया है।
निर्माण स्थल से गायब है सूचना पटल
अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत परसवार के इंजीनियर (रेशमा सिंह) के द्वारा किसी भी निर्माण कार्य में 2019 से 2022-23 तक‍ विभिन्‍न कार्य में सूचना बोर्ड (सूचना पटल) आदि का चष्‍पा नहीं दिया गया है (नहीं बनया गया है)।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer