किसान ने किया आत्महत्या का प्रयास
बुरहानपुर जिले के शाहपुर के ग्राम रायगाँव के किसान ने तनाव में आकर गले मे फांसी लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास। कृष्णा लाइफ केयर हॉस्पिटल में भर्ती,मामला किसान के खेत की जमीन को श्मशान की भूमि बताने का मामला। ,शाहपुर थाना पुलिस जांच में जुटी।

बुरहानपुर जिले के रायगाव में अंकात भीका पाटिल नामक किसान ने गले मे फंदा डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। बेटे व पत्नी ने ततपरता दिखाते हुए अंकात को बचाया और बुरहानपुर के कृष्णा लाइफ केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया, किसान का आरोप है कि वह दादा परदादा से विरासत में मिली जमीन पर खेती कर रहा है लेकिन गाँव की पंचायत और कुछ लोग इसे श्मशान की भूमि बताकर मानसिक रूप से परेशान कर रहे है। शुक्रवार को राजस्वकर्मियों ने जमीन का सीमांकन किया और कब्जा छोड़ने के निर्देश दे डाले,जिसके बाद तनाव में आये किसान ने आज अलसुबह के दौरान आत्महत्या करने की कोशिश की। गौरतलब है कि किसान पहले ही बैंकों के कर्जो से झूझ रहा है। अब यह बड़ा संकट टूट पड़ने से किसान मानसिक रूप से परेशान हो गया। किसान ने अब शासन से न्याय की गुहार लगाई है। वही पत्नी ने पंचायत और पदाधिकारी यो पर आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
:वही नायाब तहसिलदार मंजू डावर ने कहा कि श्मशान की भूमि के सीमांकन को लेकर ग्राम पंचायत से आवेदन मिला था जिसके आधार पर ही सीमांकन किया गया है लेकिन अतिक्रमण है या नही यह रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा।