May 31, 2023 9:04 am

इंजन व ट्राली के चारो पहिए जलकर खाक,पुलिस जुटी जांच में

Traffictail

अज्ञात ने लगाई आग इंजन व ट्राली के चारो पहिए जलकर खाक, दूसरी घटना में बाड़ में लगी आग

 

 

अनूपपुर/बिजुरी

अनूपपुर जिले के वन परीक्षेत्र बिजुरी क्षेत्र के अंतर्गत थानगांव बीट में थानगांव वन चौकी के पीछे जंगल में फेसिंग करने के लिए मजदूरों को लेकर गए ट्रैक्टर में अज्ञात व्यक्तियों ने आग लगा दी। ट्रैक्टर के इंजन और ट्राली के चार पहिए पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थानगांव में वन भूमि क्षेत्र में फेंसिंग का कार्य कराया जा रहा था। जिसमें फेंसिंग वायर और मजदूरों को ट्रैक्टर से लेकर गया था। ट्रैक्टर को जंगल में खड़ी कर मजदूर और ड्राइवर फेंसिंग का कार्य काफी दूर जाकर कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने ट्रैक्टर के पहिए में आग लगा दी। वन विभाग ने मामले की शिकायत बिजुरी थाने में दर्ज कराई है। बिजुरी पुलिस जांच कर कार्यवाही कर रही है।

दूसरी घटना अनूपपुर जिले के नगर परिषद डोला के वार्ड क्रमांक 12 की हैं। वेडू देवागन के बाड़े के पास दोपहर तकरीबन 12 बजे आग की लपटें उठने लगीं। जिसकी जानकारी मोहल्ले के लोगों को लगते ही नगर परिषद अध्यक्ष को सूचित किया गया। वहीं वार्ड में आग लगने की खबर की जानकारी मिलते ही अध्यक्ष ने उपाध्यक्ष सहित पार्षद व नगर परिषद की टीम को वार्ड क्रमांक 12 में भेजा। परिषद के कर्मचारी व मोहल्ले के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer