ड्राइवर व खलासी के साथ भट्ट बस के मालिक ने मारपीट कर की गाली गलौच, थाना में हुई शिकायत

अनूपपुर/जैतहरी
गौरव बस का ड्राइवर हीरालाल प्रजापति ने थाना जैतहरी पहुँचकर इस आशय की लिखित शिकायत की है कि बस के मालिक संजय भट्ट, परिवार वाले व बस के स्टाफ के द्वारा झगड़ा करते हुए गाली गलौच की शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित ने लिखित में बताया कि हीरालाल प्रजापति पिता आनंदराम प्रजापति उम्र 30 वर्ष ग्राम कुम्हारी थाना मरवाही जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही का निवासी ने लिखित में बताया कि वह गौरव बस क्रमांक CG 90 AY 4098 मालिक कृष्णकुमार अग्रवाल पेंड्रा का चालक है उपरोक्त बस को सुबह पेंड्रा से लेकर अनूपपुर जा रहा था बस में मेरे साथ कन्डेक्टर व खलासी मौजूद थे वह बस अपने तय समय पर पेंड्रा रोड से वेंकटनगर स्टैंड पहुँची तब CG10 G 1730 के मालिक संजय भट्ट ने सेंट्रल बैंक तिराहा में मेरे बस के सामने अपना बस लगा दीदिया और अपने परिवार व बस स्टाफ के साथ मिलकर पीड़ित व खलासी के साथ मारपीट करते हुए गंदी गन्दी गालियां दी जब कि पीड़ित के बस का परमिट भट्ट बस से पहले का है उसके बाद भी आये दिन इसी तरह का विवाद भट्ट बस का मालिक करता रहता है पीड़ित ने इस मामले में कार्यवाही की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।