*क्राइम ब्रांच एवं थाना मुरार पुलिस की संयुक्त कार्यवाही*

*पुलिस ने एक बुलेरो पिकअप गाड़ी से 46 पेटी अवैध देशी शराब कीमती लगभग डेढ़ लाख रूपये की जप्त कर चालक को किया गिरफ्तार*
ग्वालियर। 04.03.2023। ग्वालियर पुलिस द्वारा *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे* के निर्देश पर अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 04.03.2023 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना मुरार क्षेत्रान्तर्गत मोहनपुर पुल के पास एक बोलेरो पिकअप में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। उक्त सूचना पर एसपी ग्वालियर द्वारा *अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया* को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। अति0 पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही हेतु भेजा गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो के परिपालन में सीएसपी लश्कर/डीएसपी क्राइम श्री षियाज़ के.एम.(भापुसे) एवं सीएसपी मुरार श्री विनायक शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार एवं थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक संजीव नयन शर्मा के द्वारा क्राइम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही हेतु मुखबिर के बताये स्थान मोहनपुर पुल के पास भेजा गया। वहां पहुचकर पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग प्रारम्भ की गई, चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक सफेद रंग की बुलेरो पिकअप गाड़ी आती दिखी, जिसके चालक ने पुलिस चैकिंग देखकर वाहन को भगाने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन की घेराबंदी कर रोका गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन की तलाशी लेने पर उसमें पीछे की तरफ अवैध शराब रखी हुई पाई गई। जिसमें से 35 पेटी सफेद प्लेन शराब तथा 11 पेटी लाल मसाला की पाई गईं। पुलिस टीम द्वारा बुलेरो पिकअप गाड़ी से कुल 414 लीटर अवैध देशी शराब कीमती लगभग 01 लाख 50 हजार रूपये की जप्त की गई। थाना मुरार पुलिस द्वारा पकड़े गये वाहन चालक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अप0क्र0 166/23 धारा 34(2) आवकारी अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया।
*जप्त मशरूका*:- 35 पेटी सफेद प्लेन शराब तथा 11 पेटी लाल मसाला कुल 46 पेटी जिसमें 414 लीटर अवैध देशी शराब कीमती लगभग 01 लाख 50 हजार रूपये एवं बुलेरो पिकअप गाड़ी एमपी07-जीए-0848 जप्त की गई।
*मुख्य भूमिका*:- क्राईम ब्रांच टीम- उनि शिशिर तिवारी, प्र.आर. जितेन्द्र बरैया, मनीष चौहान, आरक्षक रणवीर यादव, देवव्रत तोमर।
सराहनीय भूमिका:- थाना मुरार टीम- सउनि राधेश्याम शिवहरे, आरक्षक योगेन्द्र सिकरवार, योगेन्द्र गुर्जर, दिनेश राजावत, पंकज तोमर।