त्योहारों में शांति एवं सद्भाव के लिए थाना भालूमाडॉ में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक।

आगामी आने वाले दिनों में होली पर्व एवं मुस्लिमों का पर्व शबे बारात पर्व को मद्देनजर रखते हुए नगर में शांति सद्भाव आपसी भाईचारा बनाए रखते हुए पर्व को मनाये जाने थाना भालूमाडॉ में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया उक्त बैठक में कोतमा एसडीएम मायाराम कोल,अनूपपुर तहसीलदार भावना डेहरिया, नगर पालिका पसान अध्यक्ष राम अवध सिंह नगर पालिका परिषद पसान के मुख्य नगरपालिका अधिकारी शशांक आर्मो ,थाना प्रभारी अजय सिंह पवार उपस्थित रहे।
बैठक में थाना भालूमाडा अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सरपंच प्रतिनिधि एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने सभी ग्रामीण प्रतिनिधियों से बात करते हुए वहां के विषय में जानकारी लेते हुए त्यौहार मनाए जाने संबंधी बातें की और उन्हें होली पर्व के दौरान सुरक्षा के लिए सावधानी रखने की बात कही जिसमें मुख्य रुप से यह बात सामने आई कि त्यौहार के दौरान रंग गुलाल खेलने के बाद अक्सर लोग नहाने नदी तालाब जाते हैं जिसमें बच्चे महिलाएं और कुछ नशे में भी लोग चले जाते हैं ऐसी स्थिति में कभी भी घटना दुर्घटना घटित हो सकती है इससे बचाव के लिए सभी को सावधान रहना होगा ।
बैठक में मुख्य रूप से सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि वर्तमान समय पर बोर्ड परीक्षाओं एवं अन्य कक्षाओं के भी परीक्षाएं प्रारंभ है ऐसे में ध्वनि विस्तारक यंत्रों को कलेक्टर महोदय के द्वारा प्रतिबंधित किया गया है त्यौहार में हम सब खुशी-खुशी त्यौहार मनाए घरों में छोटे बाजो का प्रयोग करें पारंपरिक गीत संगीत ढोल बाजे का प्रयोग करें लेकिन सार्वजनिक स्थलों घर के बाहर बड़े ध्वनि यंत्रों का उपयोग ना करें खासकर डीजे का प्रयोग ना करते हुए हम सब अपना त्यौहार मनाए क्योंकि बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं उन्हें परेशानी ना हो उनका भविष्य खराब ना हो।
बैठक में उपस्थित लोगों ने अपने सुझाव में बताया कि ज्यादातर घटनाएं दुर्घटनाएं नशे की हालत में होता है ऐसे में दोपहिया वाहनों में तीन सवारी को वर्जित किया जाए अभिभावकों से भी आग्रह है कि वे अपने छोटे बच्चों को वाहन ना दें।
जबरन कोई किसी पर रंग ना फेंके किसी भी आने जाने या अनजान व्यक्ति के साथ जबरदस्ती रंग का प्रयोग ना करें।
होलिका दहन के दिन सावधानीपूर्वक समय से होलिका दहन किया जाए होलिका दहन के दूसरे दिन दोपहर 1:00 बजे तक रंग गुलाल के साथ होली मनाएं । त्यौहार के दिन सुरक्षा के लिए बैठक में लोगों ने सुझाव दिया कि भालूमाडा एवं जमुना में पुलिस गस्त होती रहे हो साथी साथ जमुना कॉलरी में कोआपरेटिव गणेश चौक दुर्गा मंदिर जैसे संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की पॉइंट ड्यूटी लगाई जाए इसी प्रकार भालूमाडॉ में मजदूर चौक चम्मच चौक वार्ड क्रमांक 10 -11 के मध्य अमन चौक में भी पुलिस पॉइंट लगाया जाए।
बैठक में प्रशासन के द्वारा सभी लोगों से यह भी आग्रह किया गया कि त्यौहार के दिन या त्यौहार के बाद (परिवा) के दिन अक्सर लोग पिकनिक मनाने नदी तालाबों में जाते हैं जहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती है जिसके लिए लोगों से वहां ना जाने की अपील की जाए होली का त्यौहार खुशियों का त्योहार है अपने घर अपनों के बीच मनाए
7 मार्च को मुस्लिमों का पर्व शबे बारात के विषय पर जानकारी देते हुए सदर फैज मोहम्मद ने बताया कि पर्व के दिन हम सब अपने अपने घरों में साथिया करते हैं मीठा बनता है और उसे प्रसाद के रूप में एक दूसरे को देते हैं।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह ने बताया कि नगर में साफ-सफाई पानी व्यवस्था पूरी तरह रहेगी पालिका में सुरक्षा के लिए फायर ब्रिगेड तैनात रहेगा नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी नगर वासियों से होली का पर्व शांति सद्भाव आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।
बैठक मैं कोतमा एसडीएम मायाराम कोल अनूपपुर तहसीलदार भावना डेहरिया में भी बैठक में लोगों को सुरक्षा संबंधी एवं प्रशासनिक दिशानिर्देश की जानकारी देते हुए पर्व को शांतिपूर्वक सुरक्षात्मक तरीके से मनाने की बात कहीं।
बैठक में उपस्थित समस्त जनों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि हमारा यह नगर हमेशा से आपसी एकता भाईचारे का प्रतीक रहा है यहां हर पर्व हर त्यौहार लोग आपसी भाईचारे व शांति सद्भाव के साथ मनाते रहे हैं और यह परंपरा आगे भी कायम रहेगी।
भालूमाडॉ थाना प्रभारी अजय सिंह पवार ने बैठक समाप्ति पर समस्त प्रशासनिक अधिकारियों एवं बैठक में आए नगर वासियों का धन्यवाद देते हुए आभार प्रदर्शन करते हुए नगर वासियों को पर्व की शुभकामनाएं दिए।
बैठक में यह रहे उपस्थित—– शांति समिति की बैठक में कोतमा एसडीएम मायाराम कोल ,अनूपपुर तहसीलदार भावना डेहरिया, पसान नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह, सीएमओ शशांक आर्मो ,समाजसेवी उदय प्रताप सिंह ,सदर फैज मोहम्मद, कैसर अली ,रज्जाक अली, बुलाकी भाई ,लाल बहादुर जयसवाल, धीरेंद्र सिंह ,पार्षद अब्दुल कलाम सहित ग्राम के पंच सरपंच उनके प्रतिनिधि पत्रकार राजेश सिंह सुरेश शर्मा संतोष चौरसिया दिवाकर विश्वकर्मा शैलेंद्र विश्वकर्मा सहित आमजन नगर पालिका के कर्मचारी पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।