राजस्व सेवाओं, वसूली, अवैध उत्खनन, परिवहन, ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर सख्ती से नियंत्रण के संबंध में कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
अतिक्रमण से रिक्त भूमि पर प्लान कर सौन्दर्यीकरण व विकास के कार्य कराए जां
अनूपपुर 02 मार्च 2023/ भू-अभिलेख शुद्धिकरण, त्रुटि सुधार, व्यपवर्तन, परिमार्जन तथा लंबित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन प्रकरणों का शत-प्रतिशत निराकरण 5 मार्च से घर-घर दस्तक देकर चलाए जा रहे सर्वे अभियान में मुख्य कार्य के तौर पर राजस्व अमले द्वारा सुनिश्चित किया जाए तथा पटवारियों को दिए गए लक्ष्य के अनुरूप समीक्षा सुनिश्चित कर उनका रिपोर्ट कार्ड बनाया जाए। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंजली द्विवेदी, एसडीएम पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, जैतहरी, अधीक्षक भू-अभिलेख सहित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध राजस्व वसूली सुनिश्चित करने के साथ ही अतिक्रमण को हटाने विशेषतः हाॅस्पिटल, स्कूल और शासकीय संस्थानों के आसपास के अतिक्रमित स्थानों का चिन्हांकन कर अतिक्रमण के विरूद्ध विशेष कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए खाली भूमि पर प्लान कर सौन्दर्यीकरण या विकास के कार्य कराए जांए। उन्होंने दुकानदारों द्वारा दुकानों को लिमिट के बाहर सामान लगाए जाने से यातायात प्रभावित होने को दृष्टिगत रखते हुए समय-समय पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने की बात कही।
उन्होंने परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर सख्ती से नियंत्रण के निर्देश देते हुए कहा है कि निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अवैध उत्खनन, परिवहन के विरूद्ध राजस्व, खनिज और पुलिस की संयुक्त टीम अनुसार अनुभाग अंतर्गत कार्यवाहियां सुनिश्चित की जांए। लीज एरिया के बाहर अगर उत्खनन किया जा रहा है तो प्रकरण कायम किया जाए।
कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को आंगनबाड़ी, स्कूल तथा सभी बुनियादी सुविधाओं की माॅनीटरिंग सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक सप्ताह टीएल मीटिंग आयोजित करने तथा मैदानी क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्टाॅफ के कर्मचारियों तथा मैदानी अमले के साथ बैठकर उनकी समस्याएं सुनकर निराकरण भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को नगरीय निकायों के साथ बैठकर नगरों को व्यवस्थित और सुन्दर बनाने के प्रयास करने का टास्क भी दिया।
बैठक में प्रधानमंत्री किसान योजना के हितग्राहियों के ई-केवायसी प्रगति तथा एनपीसीएल लिंकिंग प्रगति की तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत शत-प्रतिशत वेरीफिकेशन के संबंध में तीन दिवस के अन्दर सत्यापन कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने एफआरए पट्टाधारियों को शत-प्रतिशत पीएम किसान योजना का लाभ दिलाए जाने के संबंध में एक सप्ताह के अन्दर पटवारियों से रिपोर्ट प्राप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने धारणाधिकार, मुख्यमंत्री नगरीय आवासीय भू-अधिकार योजना एवं मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना ग्रामीण के संबंध में परीक्षण कर रिपोर्ट देने मुख्यमंत्री माॅनीट के तहत राजस्व में लंबित प्रकरणों का तत्काल समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नक्षा तरमीम के लिए लक्ष्य का निर्धारण एसडीएम को अपने स्तर से सुनिश्चित कर इस कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पटवारी के कार्यों की माॅनीटरिंग वेब जीआईएस के माध्यम से की जाएगी।
एक वर्ष के ऊपर के कोई भी केस राजस्व न्यायालयों में न रहें
कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने राजस्व अधिकारियों को समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व न्यायालयों में लंबित 1800 प्रकरणों के संबंध में चिन्ता व्यक्त करते हुए राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रकरणों पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। एक वर्ष के ऊपर के कोई भी प्रकरण न्यायालय में लंबित न रहें।
सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों का करें निराकरण
कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने राजस्व विभाग के अंतर्गत लंबित 700 शिकायतों के शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि मार्च माह में लंबित प्रकरणों का निराकरण कर सीएम हेल्पलाईन निराकरण में ए कटैगरी का लक्ष्य हासिल किया जाए। उन्होंने लोक सेवा प्रबंधन के अंतर्गत समय-सीमा के अनुरूप राजस्व सेवाओं को प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व सेवाओं के समय बाह्य प्रकरणों पर जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।
भू-अर्जन के लंबित भुगतानों का 6 मार्च तक करें निराकरण
कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग तथा जल संसाधन विभाग के जलाशय, बैराज आदि के लिए भू-स्वामियों की अर्जित भूमि के लंबित भुगतानों के प्रस्ताव का निराकरण 6 मार्च तक कर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें
कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने राजस्व अधिकारियों को सड़क दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा, राहत के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के संवेदनशील मुद्दे पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों, तहसीलदारों को प्रकरणों का तत्काल निराकरण कर राशि का अंतरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
7 मार्च तक पीएम आवास के लिए भूमि चिन्हांकन के निर्देश
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र चयनित हितग्राहियों जिनके पास भूमि नही है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सुलभ कराने के लिए 7 मार्च तक भूमि का चिन्हांकन करने के संबंध में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।