May 31, 2023 8:52 am

भाजपा की जीत पर अनूपपुर के कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

Traffictail

त्रिपुरा और नागालैंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर अनूपपुर के कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने पूर्वोत्तर के राज्यों त्रिपुरा और नागालैंड के विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली जीत के पश्चात अनूपपुर भाजपा कार्यालय के समक्ष पटाखे फोड़ कर मिष्ठान का वितरण करते हुए जीत का जश्न धूमधाम के साथ मनाया ।
भाजपा की शानदार जीत पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी के नेतृत्व में जीत का जश्न मनाया गया । भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने कहा कि यह जीत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुशल कार्य शैली का परिणाम है ,देश जिस गति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है और विकास की ओर अग्रसर है वह पूरे देश की जनता देख रही है और समझ रही है इसी का परिणाम है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रति देश की जनता का विश्वास कायम है और चुनाव में भाजपा को विजय हासिल हो रही है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिया गया नारा सबका साथ सबका विकास ,एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना पूरी हो रही है ‌।
भाजपा जिला श्री पुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में पूर्वोत्तर के राज्यों में हुए विकास एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के कुशल नेतृत्व क्षमता पर जनता ने भाजपा पर विश्वास जताया और वोट किया है। यह जीत बताती है कि जनता का मोदी पर भरोसा हर रोज और मजबूत हो रहा है। और नतीजों में लोकतंत्र की आस्था दिखाई देती है। जीत के जश्न में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्ञानेंद्र सिंह परिहार, जिले के महामंत्री जितेंद्र सोनी, अनूपपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवरतन शर्मा जिला कार्यालय मंत्री चंद्रिका द्विवेदी जिले के सह कोषाध्यक्ष वेद शर्मा भाजपा नेता राकेश गुप्ता तथा भाजपा के अन्य सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer