November 29, 2023 8:39 am

नरसिंहपुर, प्रेमी संग मिलकर सगी बहन की हत्या : अंधी हत्या का खुलासा

Traffictail

नरसिंहपुर। जिले के सांईखेड़ा थाना क्षेत्र के अंधे कत्ल के मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतिका की बहन और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने तत्संबंध में बताया कि 22 फरवरी 2023 को शासकीय अस्पताल साईखेड़ा में खुश्बू उर्फ दिशा अवस्थी उम्र 24 साल को उसकी माँ बबली और छोटी बहन शिखा अवस्थी घायल अवस्था में लेकर आई और कहा कि यह बाथरूम में गिर गई है। अस्पताल में डॉक्टर द्वारा शिखा अवस्थी को मृत घोषित कर दिया गया एवं मृतिका शिखा अवस्थी के शरीर में कई जगह चोटें होने से संदेह होने के आधार पर डॉक्टर द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी। प्राथमिक जांच में हत्या का संदेह होने पर मृतिका की बहन खुशबू से गहनता से पूछताछ की गयी जिसमें खुशबू अवस्थी द्वारा मोबाईल नंबर से संबंधित जानकारी मौखिक रुप से छिपायी गयी । संदेह होने पर खुशबू अवस्थी से कड़ाई से पूछताछ की गयी जिसने बताया कि उसके पास कई मोबाईल नंबर हैं, जिनका वह प्रयोग करती है जानकारी प्राप्त होने पर ख़ुशबू के घर की तलाशी ली गयी जहाँ से खुशबू के पास से 4 अलग-अलग कंपनी के मोबाईल प्राप्त हुये। जिनमें पाया कि खुशबू अवस्थी द्वारा घटना दिनांक से ही कुछ मोबाईल नंबर बंद कर दिये गये हैं। दिनांक 28 फरवारी 2023 को मृतिका की बड़ी बहन खुशबू अवस्थी पर संदेह गहराने पर उससे कड़ाई से पुन: पूछताछ की गयी जिसने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये 1 वर्ष पूर्व अमेठी के रहने वाले राहुल से उसका प्रेम संबंध हो गया था, जल्द ही दोनों शादी करने वाले थे परन्तु बहन शिखा अवस्थी को यह बात पसंद नहीं थी। खुशबू द्वारा यह भी बताया कि उसकी वह छोटी बहन से वह बचपन से ही परेशान थी. छोटी बहन शिखा अवस्थी बात-बात पर लड़ाई झगड़ा करती थी और बेवजह उससे पैसे खर्च करवाती थी, समाज में उसको नीचा दिखाती थी। जिसके कारण उसने अपने प्रेमी राहुल से यह शर्त रखी कि यदि वह उससे शादी करना चाहता है, तो उसे उसकी बहन से छुटकारा दिलाना होगा और उसके साथ मिलकर उसकी बहन को मार डालना होगा तभी वह उससे शादी करेगी नहीं तो वह अपना घर छोड़कर कहीं दूर चली जायेगी और उससे शादी नहीं करेगी।

ऐंसे दिया घटना को अंजाम
खुशबू के प्रेमी राहुल सिंह और खुशबू अवस्थी द्वारा योजना बनाई और योजनाबद्ध तरीके से दिनांक 22 फरवरी को राहुल सिंह जिला अमेठी उत्तरप्रदेश खुशबू अवस्थी के घर आया जहां पर खुशबू अवस्थी की माँ एवं उसकी छोटी बहन रहती थीं। उक्त दोनों ने उसकी माँ को नींद की गोली देकर सुला दिया जब वह सो गयी तो मौका पाकर खुशबू ने राहुल को अपने घर बुलाया जैसे ही राहुल घर आया खुशबू और राहुल मिलकर शिखा के साथ मारपीट करना चालू कर दी और राहुल और खुशबू ने उसके सिर पर पत्थर मारकर उसे बेहोश कर दिया फिर शिखा को रस्सी से बांधकर घर की बाथरूम पर ले गये जहाँ पास में पड़ी सीमेंट की टंकी के भारी भरकम ढक्कन से शिखा के सिर पर दे मारा और खुशबू ने सब्जी काटने वाले चाकू से शिखा के गले में वार कर दिया खुशबू और राहुल दोनों ने मिलकर बारी-बारी से शिखा के सिर, गले व शरीर पर तब तक प्रहार किया जब तक कि शिखा की मौत नही हो गयीं। अत्यधिक चोटों के कारण शिखा की मृत्यु मौके पर ही हो गयी थी। मृतिका की बडी बहन खुशबू अवस्थी से पूछताछ पर उसके द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी छोटी बहन की हत्या करना कबूल करने पर उसे गिरफ्तार किया गया एवं उसके द्वारा यह भी बताया गया कि उसका प्रेमी राहुल आज ही उससे मिलने आने वाला है। जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस टीम द्वारा उसकी घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer