नर्मदापरम । जिले की पिपरिया शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय में कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी के दौरान एक शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। डॉक्टर के मुताबिक सेंटर पर ही शिक्षक की मृत्यु हो गई थी । पिपरिया बीआरसी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि केन्द्र प्रभारी से सूचना प्राप्त हुई कि स्कूल में पदस्थ शिक्षक मुकेश स्थापक की परीक्षा सेंटर पर अचानक तबीयत खराब हो गई। घबराहट के बाद वह बेहोश हो गए। उन्हें एक निजी अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया। लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित किया है। दिवंगत मुकेश की उम्र 48 साल बताई जा रही है।
