June 1, 2023 4:59 pm

होशंगाबाद, सतपुडा़ के जंगलों में तैनात डागों का होगा पचमढी़ में परीक्षण

Traffictail

3 से 16 मार्च को लगेगा परीक्षण कैंप-
– प्रदेश भर के आएंगे डाग-

नर्मदापुरम। वर्तमान समय में डाग पुलिस , वन व सुरक्षा एजेंसियों में एक अभिन्न और अत्यंत उपयोगी अंग बन गया है। डाग में सूंघने व सुनने की अत्याधिक विकसित प्राकृतिक इंद्रियां होने के कारण उनका उपयोग अपराधियों को पकड़ने में किया जा रहा है। सतपुडा़ टाइगर रिर्जव क्षेत्र में भी पशुओं की सुरक्षा और शिकारियों को पकड़ने में स्निफर डाग स्क्वायड तैनात है। सतपुडा़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि मध्यप्रदेश के 10 स्थानों में तैनात डागों का परीक्षण कैंप 3 से 16 मार्च तक जिले के पचमढी़ में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान इन डागों का हेल्थ चेकप के साथ उन्हें प्रशिक्षित भी ट्रेनर द्वारा किया जावेगा।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer