नर्मदापुरम। जिले के माखननगर थानातंर्गत सांगाखेडा़ ग्राम मार्ग पर मंगलवार शाम को एक आटो को ओवर टेक करने के चक्कर में एक आटो पलट गया। आटो पलटने से करीब डेढ़ दर्जन से अधिक सवारी घायल हुई है। माखननगर टीआई प्रवीण कुमरे ने बताया कि दो आटो एक ही मार्ग पर जा रहे थे तभी एक आटो चालक ने दूसरे को ओवर टेक करने की कोशिश की। इस दौरान एक आटो पलट गया। घटना में करीब डेढ़ दर्जन सवारी घायल हुई है। उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात ने एक आटो में आग भी लगा दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घायलों को उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा है।
