October 1, 2023 10:52 am

अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ क्राईम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस की संयुक्त कार्यवाही*

Traffictail

*अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ क्राईम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस की संयुक्त कार्यवाही*

*ग्वालियर पुलिस ने एक तस्कर को 08 किलो गांजा कीमती लगभग 56 हजार रूपये सहित किया गिरफ्तार*

ग्वालियर। दिनांक 28.02.2023 – *पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी(भापुसे)* के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में नशे के विरूद्ध जीरो टोलरेंस नीति के तहत अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 27-28.02.2023 की दरमियानी रात को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थाना मुरार क्षेत्रांर्गत एक व्यक्ति गौशाला रोड इसाई कब्रिस्तान के पास मुरार में गांजा बैचने की फिराक में खडा है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा *अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया* को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर संदिग्ध गांजा तस्कर को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में *डीएसपी अपराध श्री षियाज़ के. एम,भापुसे* एंव *सीएसपी मुरार श्री विनायक शुक्ला* के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरी. अमर सिंह सिकरवार एंव थाना प्रभारी मुरार निरी0 संजीव नयन शर्मा द्वारा क्राइम ब्रांच व थाना बल की टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान गौशाला रोड इसाई कब्रिस्तान के पास कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर देखा तो वहॉं एक्टिवा गाडी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति हाथ में एक सफेद रंग का प्लास्टिक का कट्टा लिये खडा हुआ दिखा। जिसने पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस टीम द्वारा धेराबंदी पकड लिया गया। पूछताछ में पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति द्वारा स्वयं को शिव नगर कुम्हरपुरा थाना ठाठीपुर का रहने वाला बताया। पकड़े गये व्यक्ति के पास मिले प्लास्टिक के कट्टे की तलाशी लेने पर उसमें गांजा भरा हुआ मिला, तौल करने पर उसका बजन *08 किलो गांजा कीमती लगभग 56,000/- रूपये* मिला। पुलिस टीम द्वारा गांजा तथा एक्टिवा को विधिवत् जप्त किया गया। पकड़े गये तस्कर के विरूद्ध थाना मुरार में अप.क्र. 157/23 धारा 8/20 एनडीपीएस का प्रकरण पंजीबद्व कर विवचेना में लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये तस्कर से गांजे के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

*जप्त मशरूका:-* कुल 08 किलोग्राम गांजा कीमती 56,000/- रूपये तथा एक एक्टिवा गाडी कीमती 30,000/- रूपये कुल जप्त मशरूका कीमती 86,000/- रूपये।

*मुख्य भूमिका:-* *क्राइम ब्रांच टीम-* सउनि0 जितेन्द्र शर्मा, प्र.आर0 अर्चना कंसाना , प्र.आर. हरेन्द्र सिंह गुर्जर, आर0 भानू प्रताप कुशवाह, प्रदीप यादव, जेनेन्द्र गुर्जर, कपिल पाठक

*सराहनीय भूमिका:-* उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरी0 अमर सिंह सिकरवार, थाना प्रभारी मुरार निरी0 संजीव नयन शर्मा, *थाना मुरार टीम-* उनि0 हेमन्त पाटिल, आर0 राजू मोगिया, पंकज तोमर, नीरज यादव, योगेन्द्र गुर्जर, योगेन्द्र सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer