June 1, 2023 5:58 pm

अनूपपुर, मारपीट व गाली-गलौज कर जान से मारने की दी धमकी, थाने में हुआ षिकायत

Traffictail


अनूपपुर। जिले के अन्तर्गत जैतहरी के ग्राम पंचायत धनगवां में निवासरत मोहनलाल विष्वकर्मा पिता देवीदीन विष्वकर्मा 01 फरवरी 2023 को रात्रि 9 बजे अपने दुकान से काम करके घर वापस लौट रहा था। तभी सस्ते में संतोष राठौर, रामसिंह राठौर, पप्पू राठौर सभी लोग एक जुट होकर षराब की नषे में अचानक प्रार्थी के साथ गाली-गलौज देते हुए बोले कि इतने रात को कहां से आ रहे हो तो प्रार्थी बताया कि मैं अपने दुकान से आ रहा हूं। इतने में उक्त व्यक्तियों ने प्रार्थी के साथ मारपीट करने लगे। तो प्रार्थी ने चिल्लाया तो कुछ लोग आकर बीच बचाव किये तब प्रार्थी की जान बची। मारपीट से प्रार्थी को गंम्भीर चोट आया जिसकी षिकायत थाना जैतहरी में किया गया हैं, किन्तु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही पुलिस प्रषासन के द्वारा नहीं किया गया। मैं प्रार्थी दूसरे के दुकान पर काम कर अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करता हूं उक्त आरोपीगण के भय से मैं दुकान में काम करने नही जा पा रहा हूं जिस कारण मेरा परिवार भूखा मरने की नौबत आ गया है। पुलिस प्रषासन से मेरा निवेदन है कि आरोपीगण के विरुद्ध कड़ी से कडी कानूनी कार्यवाही किया जाएं ताकि मेरा परिवार का पालन-पोषण पहले जैसे सुचारु रुप से चलने लगें।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer