अनूपपुर। बिजुरी थाना क्षेत्र में रविवार को बाल विवाह की सूचना मिलने पर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के द्वारा पुलिस बल के सहयोग से परिजनों को समझाइश देते हुए बाल विवाह को रुकवाया गया। मामले के संबंध में बताया गया कि कनई टोला निवासी जगधारी सिंह द्वारा अपने नाबालिग पुत्र का बाल विवाह कराने की सूचना मिलने पर महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाइश देने का प्रयास किया गया। जिसके बाद समझा इसका कोई असर ना होने पर इसकी सूचना पुलिस बल को दी गई जहां बिजुरी पुलिस के सहयोग से बाल विवाह को रोकने के साथ ही परिजनों को समझाइश दी गई। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की निर्मला शर्मा, सरपंच माया सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?