June 1, 2023 6:23 pm

अनूपपुर, शासकीय तुलसी महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ शुभारंभ

Traffictail

अनूपपुर। जिले के अग्रणी शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में *भारत में स्टार्टअप चुनौतियां एवं संभावनाएं* विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का शुभारंभ दिनांक 27 फरवरी 2023 को हुआ। संगोष्ठी का उद्घाटन समारोह श्री विवेक कुमार शुक्ला माननीय अतिरिक्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मुख्य आतिथ्य, श्रीमती अंजुलिका सिंह, अध्यक्ष नगरपालिका अनूपपुर के अध्यक्षता तथा डॉ परमानंद तिवारी ,पूर्व प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय पाली, श्री दिलावर सिंह ,जिला विधिक सहायता अधिकारी अनूपपुर के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। सेमिनार के मुख्य वक्ता के रूप में डॉ शैलेंद्र सिंह भदोरिया (पूर्व डीन एवं विभागाध्यक्ष इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय,अमरकंटक ) तथा वक्ता के रूप में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से पधारे डॉ. मुकेश अग्रवाल (सहायक प्राध्यापक वाणिज्य गुरु घसीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़), डॉ धर्मेंद्र यादव सहायक प्राध्यापक वाणिज्य (शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबेडकर नगर, उत्तर प्रदेश ) डॉ ए के तिवारी (सहायक प्राध्यापक वाणिज्य सीएमपी डिग्री कॉलेज इलाहाबाद विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश) डॉ राजकुमार सिंह (सहायक प्राध्यापक वाणिज्य सीएमपी डिग्री कॉलेज इलाहाबाद विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश )उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने छात्राओं को स्टार्ट पर व्याख्यान देते हुए कानून की सीमाओं में रहकर भविष्य के निर्माण करने की सलाह दी।कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में श्रीमती अंजुलिका सिंह ने छात्र /छात्राओं को आत्मनिर्भर के साथ-साथ नौकरी के पीछे ना भागते हुए स्वयं का रोजगार के अवसर निर्मित करने एवं दूसरों को रोजगार प्रदान करने हेतु प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे के संत ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सेमिनार का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ पी एस मलैया, डॉ देवेंद्र सिंह बागरी ,प्रोफेसर अजय राज सिंह, प्रोफेसर संगीता बासरानी, शाहबाज खान ,डॉ आकांक्षा राठौर, ज्ञान प्रकाश पांडे, प्रोफ़ेसर कमलेश चावले ,प्रोफेसर विनोद कुमार कोल ,प्रोफ़ेसर प्रीति वैश्य , प्रोफेसर पूनम धांडे समेत समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टॉफ की सक्रिय उपस्थिति रही।कार्यक्रम के संयोजक अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमित भूषण रहे एवं संचालन डॉक्टर गीतेश्वरी पाण्डेय , विभागाध्यक्ष गणित विभाग द्वारा किया गया।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer