October 1, 2023 11:51 am

अनूपपुर, अवैध कोयला जब्त कर पुलिस ने की कार्यवाही

Traffictail

अनूपपुर। मुखबिर की सूचना पर ग्राम झिरियाटोला में आरोपी दीपक प्रजापति पिता मोहनलाल प्रजापति उम्र 25 वर्ष निवास झिरियाटोला थाना रामनगर के द्वारा अपने कब्जे में अवैध रूप से एक ट्राली कोयला कीमत 30.000 रूपये का रखा पाया गया जिसका विधिवत रशीद कब्जे के संबंध में पेश ना करने पर अवैध एक ट्राली कोयला कीमत करीबन 30,000 रूपये जप्त किया गया तथा आरोपी दीपक प्रजापति पिता मोहनलाल प्रजापति उम्र 25 वर्ष निवासी झिरियाटोला थाना रामनगर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 25ध्23 धारा 379 ता ही एवम 4ध्21 खान अधिनियम कायम किया गया। इसी प्रकार 26 फरवरी 2023 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम झिरिया टोला मलईया टोला में आरोपी निलेश प्रजापति पिता शारदादीन प्रजापति उम्र 30 वर्ष निवासी थाना रामनगर के द्वारा अपने कब्जे में अवैध रूप से 15 बोरी कोयला कीमत 10000 रूपये का रखा पाया गया जिसकी विधिवत रसीद कब्जे के संबंध में पेश न करने पर अवैध 15 बोरी कोयला कीमत करीबन 10000 रूपये जप्त किया गया तथा आरोपी नीलेश प्रजापति पिता शारदादीन प्रजापति उम्र 30 वर्ष निवासी झिरियाटोला थाना रामनगर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 54/23 धारा 379 एवं 4/21 खान अधिनियम का कायम किया गया। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन एवं एसडीओपी के निर्देशन में थाना प्रभारी द्वारा नगर निरीक्षक आरके बैस के नेतृत्व में साऊनि विनोद नाहर, प्रआर 87 बसंत कोल, आर 464 विनोद मरावी द्वारा की गयी।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer