अनूपपुर। जिले के जैतहरी ब्लाॅक अन्तर्गत नेहरू युवा केन्द्र डिप्टी डायरेक्टर आर.आर. सिंह निर्देषानुसार एवं मनीष चैहान के मार्गदर्षन में दिनेष विष्वकर्मा और कुलदीप गुप्ता (स्वयंसेवी) ने तीन दिवसीय श्रमदान षिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें ग्राम पंचायत के ऐसे चुनिंदा स्थान पर जहां लोगों का आवागमन और उठना-बैठना होता है। वहां सामूहिक श्रमदान कर एक मंच का निर्माण किया गया। जिसमें 40 युवाओं ने सामूहिक श्रमदान करके सामूहिक मंच का निर्माण किया। ग्राम पंचायत सरपंच, रोजगार सहायक तथा ग्रामीणजनों ने नेहरु युवा केन्द्र के कार्यकर्ताओं की प्रषंसा की। ग्राम पंचायत के सरपंच ने स्वयंसेवी तथा उपस्थित लोगों को सामूहिक श्रमदान मंच को सुचारु रुप से देखभाल करेगें,ऐसा सभी लोगों को सरपंच ने संकल्प दिलाया।
क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?