किसानों की सच्ची हमराह है संवेदनशील भाजपा सरकार
उमरिया। अनिल साहू। माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा कर्नाटक के बेलगावी में पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त के रूप में 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में ₹16,800 करोड़ से अधिक की राशि जारी की गई। जब गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बना तो उसने गरीबो की जिंदगी उन्नत करने की ठानी उसने गरीब के जीवन को उन्नति के प्रकाश से प्रकाशित करने का ओजस्वी कार्य शुरू किया जिसके सकारात्मक परिणाम राष्ट्र के सामने है।बीजेपी की सरकार गांव-गरीब और किसान की सरकार है, बीजेपी की सरकार गरीबों के कल्याण के लिए काम करने वाली सरकार है।बीजेपी की सरकार माताओं-बहनों के स्वाभिमान, माताओं-बहनों के लिए अवसर और माताओं-बहनों के सशक्तिकरण के रास्ते पर चलने वाली सरकार है।भारत का यह अमृतकाल विकसित भारत बनाने का काल है। आजादी के बाद पहली बार यह अवसर आया हैlपूरी दुनिया में भारत की गूंज सुनाई दे रही है। हमें मिलकर आगे बढ़ना है, मिलकर चलना हैl हमें एक साथ चल कर हमारे राष्ट्र के लोगों के सपनों को पूरा करना है।साल 2014 के बाद से देश लगातार कृषि के क्षेत्र में एक सार्थक बदलाव की ओर बढ़ रहा है। हम कृषि को आधुनिकता के साथ जोड़ रहे हैं। 2014 में कृषि का बजट 25 हजार करोड़ रुपये था जबकि इस बार हमारा कृषि बजट 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है। मोटा अनाज हर मौसम, हर परिस्थिति को झेलने में सक्षम है और ये अधिक पोषक भी होता है। इसलिए इस वर्ष के बजट में हमारी सरकार ने मोटे अनाज को श्री-अन्न के रूप में नई पहचान दी है। जो किसानों के हितकर भी हैl हम देश की कृषि में भविष्य की चुनौतियों को देखते हुए इसके भीतर प्राण लाने के लिए कृत निश्चयी हैं।विदित है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत रजिस्टर्ड किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष की आर्थिक मदद दी जाती है,जिसमें किसानों को हर चार माह में 2000 रुपये की 3 किस्तों के रूप में कुल राशि दी जाती है lपीएम किसान (PM Kisan) योजना के अंतर्गत धनराशि को सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजा जाता हैlकिसानों के हित मे केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई महत्वपूर्ण योजना है सम्मान निधि योजना। आजादी के बाद भारत के किसानों के हितकर सबसे बड़ी वा महत्वपूर्ण योजना है किसान सम्मान निधि। केंद्र की तर्ज पर मध्यप्रदेश सरकार भी किसानों को 4 हजार रुपये सालाना देती है जो अभी बीते दिनों जारी की गई है अर्थात मध्यप्रदेश के किसान भाइयों को केंद्र वा राज्य सरकार से 10 हजार रुपये सालाना आर्थिक लाभ प्राप्त होता है।भाजपा सरकार गाँव, गरीब वा किसानों के हित मे सदैव समर्पित रही है। किसानों की आय दो गुनी करने हेतु मोदी सरकार लगातार काम कर रही है। किसान भाइयों की आर्थिक सामाजिक स्थिती समृद्ध हो, इस हेतु केंद्र वा राज्य की भाजपा सरकार के द्वारा कई योजनाये संचालित की जा रही है। किसान भाइयों के फसलो की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जा रही है वो भी समर्थन मूल्य बढ़ाकर। ताकि किसान भाइयों को आर्थिक रूप से समृद्ध किया जा सके।साथ ही आदरणीय किसान भाई अपने पीएम-किसान आवेदन की स्थिति जानने के लिए 155261 डायल कर सकते हैंl भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने जिले के समस्त किसान भाइयों से अपील की है सभी किसान मित्र भाजपा सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं से

जुड़कर उनका लाभ उठाएंl श्री पांडे ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जिले के किसान भाइयों की ओर से आभार व साधुवाद भी ज्ञापित किया हैl