June 1, 2023 6:49 pm

खेल खेल में बच्चों ने खाए रतनजोत के बीज चार बच्चे जिला चिकित्सालय रेफर “

Traffictail

 

” खेल खेल में बच्चों ने खाए रतनजोत के बीज चार बच्चे जिला चिकित्सालय रेफर “

रायसेन ,
जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर बेगमगंज नगर की स्टेट बैंक दिग्विजय कॉलोनी में निवास करने वाले करीब 9 बच्चों ने कृषि उपज मंडी के पीछे होली खेलने के लिए लकड़ियां तोड़ते समय रतनजोत के बीजे खा लिए । जिससे उल्टियां होने पर उन्हें सिविल अस्पताल लाया गया ।जहां डॉ. शाहबाज खान द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद चार बच्चों को जिला चिकित्सालय रायसेन रेफर किया है।

एसडीओपी सुनील बरकड़े ने बताया कि आज शाम करीब 5 बजे राज अहिरवार पुत्र जगत सिंह अहिरवार 11, चंद्रभान पुत्र बिहारीलाल 12, मौसम साहू पुत्र अमर चंद साहू 14, अंशु पुत्र मुन्नालाल 11, निरंजन साहू पुत्र धन सिंह 14, राहुल पुत्र श्री राम 14, प्रशांत पुत्र राजा 14 एवं शिवांगी पुत्र रंजीत 12 सभी निवासी स्टेट बैंक कॉलोनी एवं दिग्विजय कॉलोनी होली आने से पहले होली का खेल खेल रहे थे। जिसके लिए वह लकड़ियां तोड़ने कृषि उपज मंडी के पिछले हिस्से में पहुंचे और वहां पर लकड़ियां तोड़ने के बाद रतनजोत के बीज चखकर देखे जो खाने में अच्छे लगे तो सभी ने बीज खा लिए।
यह घटना करीब शाम 5 बजे की है , खेलने के बाद बच्चे घर आ गए पानी पीने के बाद उन्हें उल्टियां शुरू हो गई ।
परिजनों ने जानकारी लेने के बाद तत्काल सभी को अपने-अपने वाहनों से सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया ।

वहीं 4 बच्चों की स्थिति में सुधार नहीं होने पर उन्हें गंभीर हालात में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।

घटना की जानकारी लगते ही वार्ड पार्षद बृजेश लोधी सिविल अस्पताल पहुंचे और घायलों को रायसेन भेजने की व्यवस्था कराते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कराया ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer