June 1, 2023 6:26 pm

अनूपपुर, तुलसी महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. बागरी बनाये गए शोध निर्देशक

Traffictail

अनूपपुर। शासकीय अग्रणी तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में पदस्थ वाणिज्य विषय के सहायक प्राध्यापक डॉ. देवेंद्र सिंह बागरी को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा (म. प्र.) की अधिसूचना क्रमांक/अकादमिक/शोध-423/2023 के द्वारा शोध निर्देशक नियुक्त किया गया है।
डॉ. बागरी की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जे. के. संत एवं प्राध्यापकगण डॉ. श्वेता श्रीवास्तव, डॉ. आकांक्षा राठौर, डॉ. बृजेन्द्र सिंह, संजीव द्विवेदी, के. सी. सोनी और प्रो. विनोद कुमार कोल के साथ ही समस्त महाविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है।
डॉ. बागरी के शोध निर्देशक बनाए जाने से जनजातीय बाहुल्य अनूपपुर जिले के शोधार्थियों को शोध के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन का पर्याप्त अवसर मिलेगा तथा ज्यादा से ज्यादा शोधार्थी छात्र/छात्राएं लाभान्वित होगें।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer