उमरिया पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों को जिला अस्पताल के डॉक्टरो द्वारा दिया गया CPR प्रशिक्षण
उमरिया। अनिल साहू। वर्तमान में घटित हो रहे कार्डिक अरेस्ट / हार्ट अटैक की घटनाओं में मरीज या घायल व्यक्ति की जान बचाने के लिए सीपीआर एक बहुत महत्वपूर्ण तरीका है। कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन(सीपीआर) एक आपातकालीन प्रक्रिया है जो किसी व्यक्ति की सांस या दिल के रुकने पर उसकी जान बचाने में मदद कर सकती है।इससे कार्डियक अरेस्ट और सांस न ले पाने जैसी आपातकालीन स्थिति में व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।
इस हेतु पुलिस महानिदेशक म.प्र. भोपाल सुधीर कुमार सक्सेना (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक जिला उमरिया श्री प्रमोद कुमार सिन्हा की उपस्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम उमरिया में उमरिया जिले के पुलिस / होमगार्ड के अधिकारी / कर्मचारियों को CPR की प्रक्रिया के प्रशिक्षण हेतु कार्याशाला का आयोजन किया गया , जिसके अन्तर्गत CPR के संबंध में जिला अस्पताल उमरिया से आये डॉ राजीव लोचन द्विवेदी एवं डॉ भूपेन्द्र मांझी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । इस दौरान 200 की संख्या के करीब पुलिस / होमगार्ड के अधिकारी / कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों नें प्रशिक्षण में सम्मिलित होकर CPR की प्रक्रिया को बारीकी से समझा ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक उमरिया श्री प्रमोद कुमार सिन्हा, अनु. अधि. पुलिस उमरिया / पाली, होमगार्ड कमाण्डेंट, रक्षित निरीक्षक उमरिया, समस्त थाना / चौकी प्रभारी , थाना / चौकी / पुलिस लाइन का स्टाफ, कार्यालय का स्टाफ एवं होमगार्ड का स्टाफ एवं अधि./कर्म. के परिवारजन सम्मिलित हुये ।