विकास यात्रा का जैतहरी व हर्री, भगतबांध सहित कई ग्रामों में की गई पुरजोर अगवानी

अनूपपुर 23 फरवरी 2023/ विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत बुधवार को नगर परिषद जैतहरी के वार्ड नं. 08, 09, 10, 11, 12, 13, 14 एवं 15 में तथा गुरूवार को ग्राम हर्री, भगतबांध, बर्री, सेंदुरी, छुलहा में विकास यात्रा का नागरिकों ने भव्य स्वागत किया। महिलाओं द्वारा सर पर कलश धारण कर विकास यात्रा की अगवानी की गई। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकगणों ने विकास यात्रा का पुरजोर स्वागत किया। जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास यात्रा के उद्देश्य तथा विकास कार्यों की जानकारी दी गई। विकास यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु कई लोगों ने आवेदन भी दिए। विकास यात्रा संवाद कार्यक्रम के दौरान सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना से लाभान्वित हितग्राहियों ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में जन कल्याणकारी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत सेंदुरी अंतर्गत पीसीसी आंतरिक मार्ग निर्माण कार्य लागत 7.56 लाख का तथा जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम पंचायत हर्री अंतर्गत नल-जल योजना हर्री लागत रुपये 98.27 लाख तथा नल-जल योजना भगतबांध लागत रुपये 43.32 लाख का भूमिपूजन भी किया गया।