November 29, 2023 7:17 am

जिला स्तरीय स्वरोजगार मेले का आयोजन सम्पन्न

Traffictail

जिला स्तरीय स्वरोजगार मेले का आयोजन सम्पन्

1271 हितग्राहियों को 2218.41 लाख के हितलाभ का किया गया वितरण

अनूपपुर 23 फरवरी 2023/ प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम 23 फरवरी 2023 को जिला स्तरीय स्वरोजगार मेले का आयोजन शासकीय आईटीआई अनूपपुर में 23 फरवरी को अपराहन 12ः30 बजे से आयोजित किया गया। उज्जैन जिले के महिदपुर विकासखण्ड में आयोजित रोजगार दिवस कार्यक्रम विकास यात्रा कार्यक्रम मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम को सीधा प्रसारण के माध्यम से देखा एवं सुना गया। राज्य स्तरीय आयोजन महिदपुर (उज्जैन) से मुख्यमंत्री जी द्वारा हरदा, अशोकनगर, निवाड़ी एवं कटनी के एक-एक हितग्राहियों से एनआईसी के माध्यम से वर्चुअल संवाद किया। जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री आर.एस. डाबर, श्री जितेन्द्र सोनी द्वारा शासन की रोजगार मूलक योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर हितलाभ का वितरण भी किया गया। रोजगार दिवस के अवसर पर शासन के विभिन्न विभागों के 1271 हितग्राहियों को ऋण राषि 2218.41 लाख का हितलाभ वितरण हुआ। प्रतीकात्मक रूप से मंच के माध्यम से कुछ हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन एनआरएलएम के जिला प्रबंधक श्री दषरथ झारिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लीड बैंक मैनेजर श्री संजीत राय, पिछड़ा वर्ग की सहायक संचालक सुश्री मंजुला सेन्द्रे, शहरी आजीविका मिशन के सिटी मैनेजर श्री राजन श्रीवास्तव, पषुपालन विभाग के उप संचालक डाॅ. ए.पी. पटेल ने योजनाओं के संबंध में जानकारी दी।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer