कोतमा पुलिस के व्दारा पशु क्रूरता करने वालों के विरूद्ध की गई कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पवार के द्वारा अवैध कारोबारियों के विरूध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। इसी अनुक्रम में पशु तस्करी के सम्बन्ध में निरन्तर प्राप्त हो रही शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी अनुक्रम में दिनांक 22.02.2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बसखला थाना कोतमा में कुछ लोग ट्रक में बड़ी संख्या में मवेशियों को भरकर बूचड़ खाने ले जाने वाले है। सूचना को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन के निर्देशन पर, एसडीओपी कोतमा सुश्री कीर्ति बघेल के कुशल मार्गदर्शन से एवं थाना प्रभारी कोतमा श्री अजय कुमार बैगा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर सूचना की तस्दीक करने हेतु निर्देशित किया गया । गठित विशेष टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम बसखला में दबिश दी गयी। दबिश दौरान ट्रक क्रमांक UP90T8920 में 16 नग मवेशी जिसमें से एक नग मृत पडा लोड पाये गये। मवेशी संरक्षक के रूप मे राम किशोर साहू पिता गोपाल साहू उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम बसखला थाना कोतमा को लिखित नोटिस देकर जानकारी ली गई जो ट्रक मे लोड मवेशी वाजीद खान निवासी कोतमा एवं रामकुमार साहू निवासी ग्राम छुलहा का होना पाया गया व ट्रक चालक और मवेशी मालिक पुलिस को देख कर भाग गये। ट्रक में लोड मवेशी प्रथम दृष्टया मवेशी संरक्षक राम किशोर साहू, मवेशी मालिक वाजीद खान, रामकुमार साहू एवं ट्रक क्र. UP90T8920 के मालिक / चालक के विरूद्ध धारा 11घ, ड,ट, च पशु क्रूरता अधि. 6(क) ,10 म. प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधि. एवं 429 भा.द.वि. के तहत दंडनीय अपराध पाये जाने एवं मवेशी की कुल कीमत 03 लाख रूपये एवं ट्रक की कीमत करीब 20 लाख रूपये का पाये जाने पर पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । जब्त मवेशियों को सुरक्षार्थ कांजी हाउस कोतमा में एवं घटना में प्रयुक्त वाहन को सुरक्षार्थ थाना परिसर में खड़ा कराया गया है। मवेशियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है एवं मृत पड़ा का पीएम कराया गया है।
उक्त कार्यवाही में -निरीक्षक अजय कुमार, उप निरी. रामेश्वर सिंह वैस, सउनि बृजेश कुमार पाण्डेय,
आर. 391भानू प्रताप आर. चालक 575 दिनेश किराडे एवं अन्य थाना स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही
|
क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?