पूर्व विधायक रामलाल रौतेल बने कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

अनूपपुर/मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अनूपपुर जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व विधायक रामलाल रौतेल को मध्य प्रदेश कोल विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाते हुए एक नई जिम्मेदारी प्रदान की है रामलाल रौतेल को मिली नई जिम्मेदारी से भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उनकी नियुक्ति पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि उनके नेतृत्व में कोल समाज के विकास को गति मिलेगी रामलाल रौतेल भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए पूर्व में विधायक रहते हुए सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य किया और कोल समाज का नेतृत्व मध्यप्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ तक करते रहे हैं उन्हें यह जिम्मेदारी प्रदेश सरकार द्वारा दी गई है निश्चित तौर पर उनके मार्गदर्शन में प्रदेश के अंदर बेहतर कार्य होगा ।
अनूपपुर विधानसभा से दो बार निर्वाचित विधायक , पूर्व अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष , अनुसूचित जनजाति मोर्चे के राष्ट्रीय महामंत्री , जैसे विभिन्न पदों में रह चुके कोल समाज के प्रदेश के सबसे बड़े चेहरे रामलाल रौतेल को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बार मध्य प्रदेश कोल प्राधिकरण अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) की जिम्मेदारी सौंपी है। पद मिलते ही माता शबरी की जयंती 24 फरवरी को सतना में ऐतिहासिक कोल महाकुंभ की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है ।
रामलाल रौतेल के नियुक्ति पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदास पुर भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल गुप्ता बृजेश गौतम , पूर्व विधायक दिलीप जयसवाल ,आधा राम वैष्य, राम अवध सिंह सुनील कुमार चौरसिया यशवंत सिंह मनोज द्विवेदी गजेंद्र सिंह नरेंद्र मरावी लवकुश शुक्ला ,अजय शुक्ला, सहविन पनिका,ऱेनू कोल, हनुमान गर्ग, राजेश सिंह सहित भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की