June 1, 2023 5:51 pm

यात्री का ट्रेन में छूटा 5 लाख का सोने का जेवर आरपीएफ ने बरामद कर वापस किया

Traffictail

 

 

 

अनुपपूर

रेल सुरक्षा बल अनूपपुर ने ट्रेन से बरामद यात्री के लाखों के गहने बरामद कर उमरिया के यात्री की शिनाख्ती करने पर उसे सही सलाम लाखो के गहने सूपुर्द कर दिया 20 फरवरी 2023 को ट्रेन न 12854 अमरकंटक एक्सप्रेस सह.उप. निरीक्षक /आर.पी. शुक्ला सहित 3 स्टाफ के द्वारा कटनी साउथ से अनूपपुर तक अनुरक्षण किया जा रहा था , जिसके दरमियान जब ट्रेन उमरिया स्टेशन पास होने के पश्चात कार्यरत आर.पी.एफ. स्टाफ के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक यात्री जिनका नाम जिनका नाम डॉक्टर एम.जी. रामपुरी वल्द एस. एल. रामपुरी उम्र 72 वर्ष, वार्ड नंबर 19 , विकट गंज , थाना – उमरिया जिला- उमरिया (मध्य प्रदेश) जो भोपाल से उमरिया तक यात्रा कर रहे थे, जिनके सीट के नीचे एक प्लास्टिक का डब्बा छूट गया है ,जिसमें सोने के आभूषण है सूचना प्राप्त पर रेल सुरक्षा बल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए S/12 के 52 बर्थ के पास जाकर सर्च किया गया जहां पर एक प्लास्टिक का डब्बा मिल गया जिसमें एक नग -रानी हार लगभग 3 तोला, एक हार लगभग डेढ़ तोला, चार चूड़ी लगभग 4 तोला, दो कान का झुमका -लगभग 1 तोला, कुल वजन लगभग 9.30 तोला जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख है ।

20 फरवरी 2023 को उक्त यात्री अपना सामान लेने आरपीएफ पोस्ट अनुपपुर आए जहां पूरी तस्दीक कर उनको पांच लाख रुपए की कीमत के गहने वापस किए गए। रेल सुरक्षा बल अनूपपुर की टीम ने अपना कार्य ईमानदारी से निभाया।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer