नियमितीकरण की मांग को लेकर वर्षों से जारी है संघर्ष

अनूपपुर। वर्षों से नियमितीकरण की मांग करते आ रहे अतिथि शिक्षक अब अपनी मांग को लेकर फिर से एक बार आंदोलन की तैयारी में दिखाई दे रहे हैं। जहां एक ओर प्रदेश की राजधानी में लगातार मांगों को लेकर प्रदर्शन जारी है तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश के समस्त जिलों में अतिथि शिक्षक जिला स्तरीय प्रदर्शन भी कर रहे हैं इसी कड़ी में आज प्रदेश भर में अतिथि शिक्षक विद्यालय का बहिष्कार कर विद्यालय ना जाने और अपनी मांगों को लेकर सरकार के समक्ष प्रदर्शन करने की बात कही है।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अतिथि शिक्षक के भविष्य से लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है नियमित करने के नाम पर विगत 10 वर्षों से छलावा करती आ रही भाजपा सरकार उनकी भविष्य को पूरी तरह से चौपट करने में आमदा दिखाई दे रही है। वही अतिथि शिक्षक अपने भविष्य को सुरक्षित करने लगातार मांग करते हुए संघर्ष कर रहे हैं।
आज विद्यालय नहीं जाएंगे अतिथि शिक्षक
आजाद अतिथि शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष रामनरेश राठौर ने जिलेभर के अतिथि शिक्षकों से अपील की है की प्रदेश व्यापी आंदोलन में सहयोग करते हुए आज जिले के समस्त अतिथि शिक्षक साथी विद्यालय ना जाकर अपना विरोध जताएं और सामूहिक रूप से पत्र लिखकर अपनी सहमति दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि है आखिरी लड़ाई हैं हम सबको एक बार एकजुट होकर अपनी मांग को लेकर आगे आना होगा ताकि सरकार को यह पता चल सके कि अतिथि शिक्षक कितना पीड़ित हैं। अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मनलाल साहू उपाध्यक्ष विपिन तिवारी कार्यकारी अध्यक्ष लोकनाथ रौतेल कोषाध्यक्ष रामनरेश राठौर सक्रिय कार्यकर्ता अरविंद पटेल प्रणेश पटेल विवेक प्रताप सिंह पटेल रमाशंकर प्रजापति समेत सैकड़ों अतिथि शिक्षकों ने जिलेभर के अतिथि शिक्षकों से अपील की है कि आज शाला का सामूहिक रूप से बहिष्कार कर आंदोलन को सफल बनाएं।